पाकिस्तान और बांग्लादेश में तोड़े जा रहे मंदिरों का समाज सेवा मंच ने किया विरोध
बरेली : बांग्लादेश और पाकिस्तान में तोड़े जा रहे मंदिरों एवं वहां हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत में आतंकवादी गतिविधियां जारी रखने, तथा ब्लूचिस्तान कि लोगों को आजादी देने आदि को लेकर समाज सेवा मंच और भारतीय सद्भावना मंच के संयुक्त तत्वाधान में तमाम पदाधिकारियों ने पाकिस्तान और बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका,और पाकिस्तान मुर्दाबाद बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए।
पुतला दहन से पूर्व जनता एवं साथियों को संबोधित करते हुए समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम शमसी ने कहा, कि पाकिस्तान सरकार के खिलाफ बलूचिस्तान के लोगों का गुस्सा लगातार सातवें आसमान पर है। इस पर पाकिस्तान ने अवैध कब्जा जमाया हुआ है और बलूच लोग लगातार अपनी आजादी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
बलूचों के खात्मे के लिए पाकिस्तान की सरकार ने कई बार सेना के जरिए कई ऑपरेशन चलाए जिनमें सैकड़ों बेगुनाहों का खून बहाया गया।सैकड़ों को जेलों में ठूंस दिया गया, जिनका आज तक कुछ पता नहीं चल सका है।
उन्होंने कहा इसी तरह पाकिस्तान भारत में आतंकवाद के जरिए अशांति फैलाने का काम कर रहा है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर हमले का हम पुरजोर विरोध करते हैं।
नदीम शमसी व अन्य पदाधिकारियों ने नारे लगाए,हिंदू भाइयों पर जुल्म बर्दाश्त नहीं ।सरकार से मांग की कि भारतीय कूटनीति के तहत दोनों देशों को माकूल जवाब देने की मांग की।
पुतला दहन के समय सभी ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और कहा कि हम सब एक हैं, हिंदू,मुस्लिम, सिख,इसाई,,आपस में हम भाई भाई,जो सबके हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।
पुतला दहन के पश्चात जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।विरोध प्रदर्शन करने वालों में समाजसेवी नदीम शमसी,अतीक निजामी, मुनीर शमसी, अमित आदि शामिल रहे।