खंड शिक्षा अधिकारी ने किया प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर का आकस्मिक निरीक्षण
बरेली : आज उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर का आकस्मिक निरीक्षण खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा मनोज राम के द्वारा किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिकूल मौसम में मोहल्ला पाठशाला का सघन निरीक्षण किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा यह बताया गया कि राजस्थान के बनस्थली में शिक्षा ग्रहण करे हुए अध्यापक मीनू रस्तोगी भी इस विद्यालय में अपनी सेवाएं दे रही हैं
इस पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम ने उनकी सराहना की और उन्हें अपने कार्य को उत्कृष्ठ करने का मार्ग दर्शन दिया।
विद्यालय का सूक्ष्म निरीक्षण करते हुए प्रत्येक अध्यापक से गहनता से विचार विमर्श किया एवं अपने सुझाव दिए विद्यालय स्टाफ द्वारा बनाए गए शिक्षण अधिगम सामग्री की भूरी-भूरी प्रशंसा की। खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम के द्वारा प्रत्येक शिक्षक की शिक्षक डायरी का सूक्ष्म अवलोकन भी किया गया विद्यालय का उत्कृष्ट प्रदर्शन का अवलोकन करने के पश्चात बेहद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं विद्यालय परिवार को दी ।
अंत में सक्रिय शिक्षक का सम्मान भी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवम राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक लाल बहादुर गंगवार तथा खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम के द्वारा चरन सिंह को दिया गया ,नवागत खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम का प्राथमिक विद्यालय ऐना तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय जोगीठेर द्वारा भव्य स्वागत भी किया गया तथा इस अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।