Carrer/EducationBareillyLatestUttar Pradesh

सैलून संचालक एवं कारीगरों ने मनाया “राष्ट्रीय सैलून दिवस”

बरेली: आज पूरे देश में आज के दिन 11अगस्त को एक साथ “राष्ट्रीय सैलून दिवस” मनाया जा रहा है उसी क्रम मे सैलून एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की बरेली जिला इकाई द्वारा भी “राष्ट्रीय सैलून दिवस” मनाया गया । यह कार्यक्रम एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष जनाब लियाकत सलमानी के एल. एफ. टी. स्टूडियो मेन्स सैलून में सम्पन्न हुआ।

एसोसिएशन बरेली के जिलाध्यक्ष श्री तेज बहादुर नंदवंशी ने बताया पिछले वर्ष 11अगस्त 2020 के दिन हम सबने एक साथ एक ही समय पर अपनी विभिन्न गम्भीर मांगो के सन्दर्भ मे लाखों ट्वीट और मेल सरकार मे बैठे जिम्मेदार लोगो को किया था, जिसको सरकार ने गम्भीरता से लिया है । यह लाखों-लाख ट्वीट जो अपने आप मे एक रिकार्ड भी है । पूरे देश के सभी सैलून और ब्यूटी उद्योग की इसी एकता, जागरूकता और संघर्ष की याद में आज 11 अगस्त 2021 को पूरें देश में एक साथ हमारे सभी सैलून एवं ब्यूटी पार्लर वाले भाईयों/बहनों द्वारा “राष्ट्रीय सैलून दिवस” को खुशी और हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को मिठाई खिला कर मनाया गया, साथ ही एक दूसरे को बधाई भी देते हुए, अपनी एकता और जागरूकता का परिचय दिया है।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष पुनीत श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष रणधीर श्रीवास्तव ,वसीम सलमानी, नदीम सलमानी, फरमान सलमानी, आमिर सलमानी ,सौरभ श्रीवास्तव ,शेखर श्रीवास्तव, तबीर सलमानी , अमन सलमानी सहित अनेको लोग मौजूद शामिल हुए।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!