PoliticsBareillyLatestUttar Pradesh

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विकास कार्यो की समीक्षा,बृक्षारोपण किया

बरेली : वृहद बृक्षारोपण के लिए आज पूरे प्रदेश में एक अभियान के तहत कई करोड़ पौधों को लगाया गया ।जिसके लिए जिलो में प्रदेश सरकार के जिले के प्रभारी मंत्री भी भेजे गए है।इसी कड़ी में बरेली के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा बरेली जिले के मीरगंज तहसील में पहुंचे जहां उन्होंने मीरगंज ब्लॉक मुख्यलय पर आयोजित कार्यक्रम में बृक्षारोपण किया। इसके बाद तहसील मीरगंज क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की समीक्षा की।इस दौरान जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों के कामो को प्रभारी मंत्री को बताया।
समीक्षा के दौरान श्रीकांत शर्मा ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम लोगो से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय से जनता तक पहुंचाएं।

साथ ही विकास कार्यों की गुणवत्ता पर भी कड़ी निगरानी की जाए।जिससे सरकार द्वारा किये गए काम आम आदमी तक पंहुचे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोस्टर के हिसाब से बिजली मिल रही है,जहाँ दिक्कतें आ रही है उसको ठीक किया जा रहा है।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनांव पर श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह जनता का प्यार है जो बीजेपी को 2014 से लगातार मिल रहा है।और यह 2022 के चुनांव में भी प्रदेश में मिलेगा ।
मीरगंज के बाद भोजीपुरा ब्लॉक मुख्यालय पर भी बृक्षारोपण और विकास कार्यो की समीक्षा की।

 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!