CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

प्रसाद में मिलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया ई-रिक्शा,नगदी और मोबाइल

बरेली- प्रसाद में मिलाकर नशीला पदार्थ खिलाकर एक ई-रिक्शा चालक के साथ शातिर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।ई-रिक्शा चालक का रिक्शा,मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हो गए। बेहोशी की हालत में उसे पुलिस ने उठाकर सीएससी भेजा। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बिथरी के रहने वाले विकास पुत्र बनवारी लाल के साथ यह वारदात हुई। विकास ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। यह घटना तब हुई जब वह नवाबगंज कस्बे में सवारियों का इंतजार कर रहा था। नवाबगंज में उसे एक महिला और एक व्यक्ति मिला। महिला और व्यक्ति ने उसे हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव फैजुल्लापुर जाने को कहा। किराया तय होने के बाद विकास उस महिला और पुरुष को लेकर फैजुल्लापुर के लिए निकला।

प्रसाद के बहाने खिलाया नशीला पदार्थ

रास्ते में महिला ने राजघाट स्थित मंदिर पर ई-रिक्शा रुकवा लिया और प्रसाद चढ़ाने को कहा। मंदिर से लौटकर महिला ने प्रसाद को विकास के लिए खाने को कहा,मगर उसने खाने से इंकार कर दिया। महिलाओं ने कहा कि देवी मां का प्रसाद है इस तरीके से इंकार नहीं करते। महिला के जिद करने पर विकास ने प्रसाद खाया।

महिला और पुरुष द्वारा ई-रिक्शा नकदी और मोबाइल लूट का आरोप

प्रसाद खाने के बाद विकास महिला और पुरुष को लेकर उसके गांव जाने लगा तभी गांव के करीब वो बेहोश हो गया। आरोप है कि विकास के बेहोश होने के बाद महिला और पुरुष उसका ई-रिक्शा,मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए।

बेहोशी की हालत में भर्ती कराया गया सीएचसी में

बेहोशी की हालत में उसे पुलिसकर्मियों ने सीएससी नवाबगंज में भर्ती कराया,जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। विकास के परिजनों का कहना है कि उनके परिवार के भरण-पोषण के लिए ई रिक्शा ही एक सहारा था। ई-रिक्शा के चोरी होने के बाद उनके रोजमर्रा के खर्चे में परेशानी आ रही है। विकास के परिजनों ने प्रशासन से ई-रिक्शा बरामद कराने की गुहार लगाई है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!