Health/FitnessBareillyLatestUttar Pradesh
कोरोना योद्धा फिर आए मैदान में जगह-जगह राहगीरों का किया कोरोना टेस्ट

बरेली – नवाबगंज में कोरोना योद्धा फिर सक्रिय हो गए हैं।कोरोना की तीसरी लहर के आने से पहले सीएससी का स्टाफ लगातार जगह-जगह राहगीरों का कोरोना टेस्ट कर रहा है,जिससे तीसरी लहर का डट के सामना कर सकें।लोगों को रोक-रोक कर उनको मास्क लगाने की हिदायत दी जा रही है। साथ ही उनका कोरोना का टेस्ट भी किया जा रहा है।
यह टीम लगातार क्षेत्र में वर्क कर रही है और तीसरी लहर से लड़ने की पहले से ही तैयारी की जा रही है।
खबर मे क्या क्या
इस मौके पर आरती सिंह-फिजियोथेरेपिस्ट,
अनिल कुमार नेत्र परीक्षण अधिकारी ,काउंसलर ज्योति, हरिओम गंधार चीता मोबाइल सेकंड से हरिओम गंधार और उनके साथ सुरेंद्र होमगार्ड भी मुख्य रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।