चाइनीज़ मांझा पर लगाई जाए रोक व्यापारियों ने की मांग
बरेली – चाइनीज़ मांझे ने शहरवासियों की समस्याएं काफी बढ़ा दी है,लोगो को शहर के पुलों से गुजरना काफी खतरे भरा लगने लगा है। फ्लाईओवर से गुजरने वाले लोग चाइनीस मांझी से कटकर घायल हो जाते हैं ।इसी संबंध में आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का साफ तौर पर कहना है चाइनीस मांझा पर जल्द से जल्द पूर्णता रोक लगाई जाए ।व्यापारियों का कहना है की सभी ओवर ब्रिज के खंभों पर लोहे के तार लगाए जाएं,जिससे राहगीर घायल ना हो।
हालांकि ओवर ब्रिज पर तारों को लगाया गया था उनका कहना यह भी है की तार लगने के बाद टूट जाते हैं जिसकी कोई देखरेख नहीं की जाती।इसकी देखरेख के लिए भी एक नगर निगम कर्मी नियुक्त किए जाए, और चाइनीज मांझा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
व्यापारियों का कहना है कि वो इस संबंध में एसएसपी से भी शिकायत कर चुके हैं। व्यापारियों का कहना है की है यह एक गंभीर मामला है जिससे निर्दोष लोगों की आंख, नाक, कान ,गला मुंह आदि चाइनीज मांझा से कटकर घायल हो जाते हैं।
व्यापारियों ने इस ओर ध्यान देकर जल्द से जल्द इस समस्या का निस्तारण करने की मांग की है जिससे कि फ्लाई ओवर से गुजरने वाले लोग सुरक्षित सफर सके।