सिक्योरिटी गार्ड की गोली से घायल रेल कर्मचारी के परिजनों के लिए बैंक से एक करोड़ मुआवजे की मांग।
बरेली – बीते दिनों बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में मास्क लगाए बगैर पासबुक अपडेट कराने गए रेलकर्मी राजेश कुमार को सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी थी राजेश की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसको लेकर नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
इस मामले में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे दौरान नरमू यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि राजेश के परिवार बाले जब बैंक पहुंचे तो वहां राजेश को जमीन पर खून से लथपथ पड़ा देखा।इस दौरान परिवार वालों का आरोप हैं कि बैंक कर्मियों से मदद की अपील भी की,लेकिन किसी भी बैंक कर्मचारी ने मदद नहीं की। जिसके बाद परिवार वाले राजेश को आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच नरमू के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बैंक ऑफ बड़ौदा से एक करोड़ रुपये के मुआवजा की मांग की है।
बताया बैंक की तरफ से राजेश कुमार को एक करोड़ का मुआबजा दिया जाए नही तो रेलवे कर्मचारी हड़ताल कर देंगे,धरना देंगे,और रेल रोकी जाएगी।