CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

बैंक में मास्क न लगाने को लेकर हुआ विवाद,सिक्योरिटी गार्ड ने मारी गोली

बरेली – बैंक में मास्क न लगाए आए ग्राहक और सिक्योरिटी गार्ड में विवाद हो गया जिसको लेकर कहासुनी बढ़ बढ़ गई कि सिक्योरिटी गार्ड ने ग्राहक के गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है सूचना मिलने पर पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

बरेली थाना कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में सुभाष नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बैंक ग्राहक राजेश ने बगैर मास्क लगाए बैंक में प्रवेश किया। बैंक में बगैर मास्क लगाए प्रवेश करने पर सिक्योरिटी गार्ड केशव प्रसाद भड़क गया और इसी को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी। इसी दौरान सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक से गोली चली और राजेश के जा लगी , जिससे वह घायल होकर बैंक परिसर में ही गिर गया।

दिनदहाड़े बैंक में गोली चलने की घटना से बैंक में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर थाना कोतवाली पुलिस व पुलिस के अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने घायल राजेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। और बैंक सिक्योरिटी गार्ड केशव को गिरफ्तार कर लिया।

यकेशव का कहना है कि उसमें गोली जानबूझकर नहीं चलाई अचानक किसी तरीके से बंदूक से गोली चल गई और राजेश के जा लगी,उसने खुद गोली चलाने की बात से इनकार किया है।

रिपोर्ट – अशोक गुप्ता 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!