कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध मे दिया ज्ञापन
बरेली – लगातार हो रहे कुरैशी समाज के उत्पीड़न के विरोध मे आज 24 जून 2021को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के तत्वावधान में जिला अधिकारी के माध्यम से जिला एवं शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी की ओर से ज्ञापन दिया गया।
इस अवसर पर जिला चेयरमैन जुनैद हुसैन ने कहा उत्तर प्रदेश में बन्द पड़े स्लेटर हाउस को आधुनिक तकनीक के साथ शीघ्र चालू किया जाए तथा जिन जिलों में स्लेटर हॉउस नहीं है उनमें शीघ्र आधुनिक स्लेटर हाउस का निर्माण कराया जाये।
सरकारी स्लेटर हाउस ना होने के कारण निजी स्लेटर हाउस स्वामी मनमाने दामों पर छोटे दुकानदारों को मीट बेचते है जिससे मीट महंगाई चरम पर है
उत्तर प्रदेश में सरकार ने मीट बेचने वाले छोटे दुकानदारों के लाइसेंस बनाने व नवीनीकरण की प्रक्रिया को जटिल बना दिया है सरकार द्वारा लाइसेंस बनाने व नवीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाया जाए
कानपुर से लेकर हापुड़ तक प्रदेश भर में बंद पड़े सभी चमड़े के कारखानों को शीघ्र चालू किया जाये
चमड़े के कारखाने से व उसके व्यापार से मात्र क़ुरैशी समाज ही नही बल्कि कई दिगर समाज भी जुड़े हैं और चमड़े के गोदामों के बन्द होने से इन समाजों में भी रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
लाइसेंस मानक से मीट बेचने वालों व निजी स्लेटर हाउस से GST शुदा बिल पर मीट खरीदकर लाने वालों को पुलिस बे वजह परेशान करती है उनसे अवैध रूप से धन की उगाई करती है उनका उत्पीड़न करती है।उत्तर प्रदेश सरकार को इसे संज्ञान में लेते हुए कुरेशी समाज की मदद के लिए अति शीघ्र एक हेल्पलाइन नंबर जारी करना चाहिए
इस अबसर पर महानगर अध्यक्ष मुन्ना कुरैशी, उपाध्यक्ष आसिफ अली,पिछड़ा बर्ग अध्यक्ष ईदुल हसन, अध्यक्ष शेखर सिंह,सर्वत हाशमी,अविनाश बक्शी टोनू ,तौफीक अहमद, कुतुबुदीन अंसारी समेत अनेको लोग मौजूद रहे।