गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर घायल पीड़िता पति संग पहुंची एसएसपी ऑफिस
बरेली – मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र के गांव का है आरोप है कि गांव के ही रहने वाले दो लोगों ने महिला के साथ बलात्कार किया और उसे छत से फेंक कर घायल कर दिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की मगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई। महिला ने पति संग एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।
फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई यह घटना बीती 8 मई की बताई जा रही है। महिला के पति ने यह आरोप लगाते हुए गांव के ही रहने वाले नसीम और करामुद्दीन पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था।
घायल महिला ने बताया, बीती 8 मई को वह अपने पति के साथ छत पर सो रही थी सभी को पानी पीने के लिए नीचे उतरी,जहां पर उसे खटपट की आवाज सुनाई दी।महिला समझी शायद चोर है उसने जाकर देखा तो वहां पर गांव के ही 2 व्यक्ति नसीम और करामुद्दीन थे दोनों ने महिला को पकड़ लिया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया।
गैंगरेप के आरोपी को छोड़ने का आरोप
महिला की आवाज सुनकर उसका पति भी नीचे आया तो देखा कि 2 लोग उसकी पत्नी के साथ जबरन मुंह में कपड़ा ठूंस कर बलात्कार कर रहे हैं। विरोध करने पर महिला को नीचे फेंक दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई। दोनों में से एक व्यक्ति को पीड़िता के पति ने गांव वालों की मदद से पकड़ लिया और डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लिया।पकड़े गए व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया थाना फरीदपुर में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 452,376डी, 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है और खुद पकड़ कर दिए गए आरोपी को भी पुलिस ने छोड़ दिया। पीड़िता का कहना है कि उस दिन से उसके कमर में इतनी चोट आई है कि उसे अभी भी खड़ा नहीं हो मिल रहा है। पीड़िता का अभी भी उपचार चल रहा है। घायल पत्नी को को टैंपू से लेकर उसका पति एसएससी ऑफिस पहुंचा और उसने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
रिपोर्ट – अशोक गुप्ता