पुलिस मुठभेड़ में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार, एक घायल
रिपोर्ट - सैयद मारूफ अली

बरेली में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार और औजार बरामद
बरेली : जिले में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में एक तस्कर को पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार तस्करों के पास से गौवंशीय पशुओं को काटने के औजार, अवैध हथियार, तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई सुभाष नगर थाना क्षेत्र में इटऊआ से फत्तेपुर जाने वाले मार्ग पर हुई, जहां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी।
मुठभेड़ की शुरुआत: पुलिस पर फायरिंग
पुलिस के अनुसार, बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की गई। कार में सवार गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और फत्तेपुर के जंगलों की ओर भागने लगे। पुलिस ने त्वरित जवाबी कार्रवाई करते हुए पीछा किया। इस दौरान मुठभेड़ में रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला समिया बेलदारान में मजार टाट के पास रहने वाला मोहम्मद असलम पुत्र असगर अली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे मौके पर ही काबू कर लिया।
खबर मे क्या क्या
अन्य तस्कर भी गिरफ्तार
मोहम्मद असलम के साथ उसके दो अन्य साथियों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना निवासी अफाक उर्फ आशू पुत्र स्वर्गीय हनीफ और मोहल्ला मलूकपुर में मसूरी मस्जिद के पास रहने वाला मोहम्मद शफीक उर्फ ननका पुत्र तुल्लन खा शामिल हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से गौवंशीय पशुओं को काटने के औजार, एक तमंचा, कारतूस और गोली का खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
पूछताछ में खुलासा: पहले भी कर चुके हैं गौकशी
गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद असलम ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 मार्च की रात को गौकशी की घटना को अंजाम दिया था। उसके साथी गंज थाना क्षेत्र के फूलों की बगिया निवासी सुहेल उर्फ लाला पुत्र नन्हे, बजरिया खानसामा निवासी यासीन पुत्र शहीद मूल्ला उर्फ नन्हे और फूलों की बगिया निवासी सिकंदर पुत्र शौकत अली शामिल थे। इस घटना का मुकदमा पहले से ही थाने में दर्ज है। पुलिस अब इन फरार अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की सख्ती: जेल भेजे गए अभियुक्त
पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों मोहम्मद असलम, अफाक उर्फ आशू और मोहम्मद शफीक उर्फ ननका को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घायल असलम का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि इस कार्रवाई से गौ तस्करी पर बड़ा अंकुश लगेगा और क्षेत्र में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
गौ तस्करी पर बढ़ती नजर
बरेली और आसपास के इलाकों में गौ तस्करी की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रही हैं। पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रख रही है और मुखबिरों के नेटवर्क के जरिए संदिग्धों तक पहुंच रही है। इस घटना से पुलिस की सक्रियता एक बार फिर साबित हुई है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है और मांग की है कि गौ तस्करी में शामिल सभी दोषियों को सख्त सजा दी जाए।
आगे की जांच जारी
पुलिस अब इस मामले में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही, बरामद हथियारों और औजारों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये कहां से आए और इनका इस्तेमाल किन-किन घटनाओं में हुआ। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के तार अन्य जिलों से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी गहन जांच की जा रही है।