PoliticsChandauliLatestUttar Pradesh

दीनानाथ शर्मा होंगे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवार,सपा से होगी सीधी टक्कर

चंदौली – तमाम जद्दोजहद के बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। शहाबगंज ब्लॉक के सेक्टर-2 से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ कर जीत हासिल करने वाले जिला पंचायत सदस्य दीनानाथ शर्मा भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे।जिला प्रभारी मीना चौबे व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने दीनानाथ को पार्टी उम्मीदवार की घोषणा करते हुए जीत का दावा किया।कहा कि भाजपा अपनी नीतियों-सिद्धांतों के बल पर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करेगी।

सपा ने तेज नारायण को घोषित किया है उम्मीदवार

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सपा पहले ही तेज नारायण यादव को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी थी। लिहाजा सत्तारूढ भाजपा के उम्मीदवार पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। तमाम कयास व चर्चाओं के बीच अंततः दीनानाथ शर्मा भाजपा उम्मीदवार बनने में सफल रहे।इसकी आधिकारिक घोषणा भाजपा जिला कार्यालय पर हुई।इसकी घोषणा होते ही वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दीनानाथ शर्मा का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत एवं सम्मान किया।साथ ही पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में पुरजोर प्रयास करने का दंभ भरा।

प्रचंड बहुमत से जीत का दावा

शीर्ष नेतृत्व के निर्णय का हवाला देते हुए जिलाध्यक्ष ने दीनानाथ शर्मा को भाजपा उम्मीदवार घोषित किया।जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो काम किया है, उसकी मजबूत बुनियाद पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी की जीत होगी।कहा कि वर्तमान में जिले में हो राजनीतिक समीकरण कायम है उसके लिहाज से भाजपा उम्मीदवार प्रचण्ड बहुमत से जीत हासिल करेगी।

मिशन 2022 के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ेगी

उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मजबूत राजनीतिक पृष्ठ भूमि को बनाए रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीत कर विधानसभा चुनाव-2022 को फतह करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी।भाजपा के पास जनकल्याण का विजन है, जिसे हम सभी मिशन मानकर पूरी शिद्दत के साथ काम कर रहे हैं,जिससे जनता का अपार समर्थन हमें मिलता आ रहा है।इस अवसर पर विधायक शारदा प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह समेत तमाम वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शहाबगंज ब्लाक की संभाल चुके हैं कमान

भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दीनानाथ शर्मा का इसके पूर्व शहाबगंज ब्लॉक प्रमुख पद का दायित्व संभाल चुके हैं,लेकिन इसके बाद वह सीधे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े और बड़े अंतर से जीत हासिल कर चर्चा में आ गए।उनकी जीत के साथ ही भाजपा उम्मीदवार बनने के कयास लगाए जा रहे थे,जिस पर सोमवार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिला नेतृत्व ने अंतिम मुहर लगा दी।

रिपोर्ट  – पवन कुमार श्रीवास्तव 

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!