बरेली में वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति का भव्य आयोजन
रिपोर्ट -सैयद मारूफ अली

होली मिलन, सांस्कृतिक संध्या और विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम
बरेली : 23 मार्च 2025: वरिष्ठ नागरिक सामाजिक सेवा समिति, बरेली द्वारा आज स्टेडियम रोड स्थित एक सभागार में पारिवारिक स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होली मिलाप, सांस्कृतिक संध्या, सनातन क्विज प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, विश्व जल दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम और श्रीमद्भागवत पुराण सार तत्व पुस्तक का वितरण जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में बरेली के गणमान्य नागरिकों और समिति के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दीप प्रज्ज्वलन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत समिति के महामंत्री एस.के. कपूर द्वारा रूपरेखा प्रस्तुति और मातृ शक्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। बी.एस. सिन्हा ने गणेश वंदना और वी.के. मिश्रा ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शुभारंभ प्रदान किया। इसके बाद गीत, संगीत, वाद्य यंत्र वादन, कविता, गजल और भजन जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई। वी.के. मिश्रा, कोषाध्यक्ष मुकेश सक्सेना, दीपक शर्मा, बिपिन मेहरा, दीपक श्रीवास्तव, सर्वेश चंद्र गोयल, सुनील रस्तोगी, के.के. महेश्वरी, राम बाबू अग्रवाल, विश्वानी देव, प्रभाकर मिश्रा, आर.के. खंडेलवाल, संदीप अग्रवाल, विजय सक्सेना, पूनम सक्सेना, सुरेखा मिश्रा, सुशीला धस्माना, राजेश्वरी अत्री, पूनम कपूर, अलका शर्मा, राधा अग्रवाल और मधु लता बरतरिया ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।
खबर मे क्या क्या
सनातन क्विज और पुरस्कार वितरण
सुनील अग्रवाल द्वारा आयोजित सनातन क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं के 11 विजेताओं को मुकेश सक्सेना द्वारा पुरस्कृत किया गया। एस.के. कपूर ने एक रोचक गेम का आयोजन किया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
विश्व जल दिवस पर जागरूकता और सम्मान समारोह
संरक्षक एस.के. सूरी ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण पर उपयोगी व्याख्यान दिया और प्रपत्र वितरित किए। डॉ. वीरेंद्र जैसवार ने आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। दीपक शर्मा, डॉ. डी.सी. शुक्ला और डॉ. तिलक राज कक्कड़ को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।पुस्तक वितरण और नव वर्ष पर व्याख्यानके.के. महेश्वरी ने “राम राम” पुस्तक और मंजुल गोयल ने अपनी स्वलिखित पुस्तक “श्रीमद्भागवत पुराण सार तत्व” का वितरण किया। शिव कुमार बरतरिया ने नव हिंदी वर्ष पर विचारपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। नए सदस्यों का स्वागत और परिचय पवन अग्रवाल द्वारा किया गया।
कुशल संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन विश्वानी देव, प्रभाकर मिश्रा और एस.के. कपूर ने संयुक्त रूप से किया। पवन अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। राष्ट्रगान और फूलों की होली के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। सभी उपस्थित लोगों ने आयोजन की सराहना की और इसे यादगार बताया।यह आयोजन न केवल सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बना, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में भी सफल रहा। समिति के इस प्रयास को सभी ने सराहा।