मध्यप्रदेश के 3 चोर गिरफ्तार ,19 लाख रुपए का सोना, नकदी बरामद

बरेली : बहेड़ी और बारादरी थाना क्षेत्र के शादीघरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 3 शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जिनके पास 19 लाख रुपए कीमत का सोना,18,000 रुपए नगद और चोरी की घटना में प्रयुक्त की जाने वाली मोटरसाइकिल तथा एक 315 बोर का तमंचा , कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को जेल भेज दिया है।

बहेड़ी में की थी जेवरातों की चोरी
बीती 12 फरवरी को बहेड़ी थाना क्षेत्र के किंग रिसोर्ट में शादी समारोह में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा इसके अलावा बारादरी थाना क्षेत्र में भी शादी समारोहों में चोरी की वारदातें हुई थीं। थाना बहेड़ी क्षेत्र में हुई चोरी के संबंध में थाना बहेड़ी में मोहम्मद जोरेज पुत्र जिरार अहमद निवासी टांडा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
मध्यरदेश के निकले गिरफ्तार चोर
मामले में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने घटनाओं के खुलासे के लिए सर्विलांस और थाना स्तर पर टीमों का गठन करने के लिए निर्देशित किया था।इसी क्रम में रविवार को मेगा फूड मार्ट नैनीताल रोड से शातिर चोरों, प्रदीप कुमार पुत्र कालू सिंह निवासी ग्राम कढिया सासी बोंडा जिला राजगढ (मध्यप्रदेश),अमित पुत्र पन्ने सिंह निवासी ग्राम लक्ष्मीपुरा थाना छावड़ा जिला बारा (राजस्थान) और कुशान्त पुत्र राजू निवासी नई वरसात थाना मुगावली जिला अशोक नगर (मध्यप्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से बहेड़ी में हुई चोरी के 19 तोला सोने के जेवरात बरामद हुए जिसकी कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है।
चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
वहीं इन शातिर चोरों के पास से 18,000 रुपए नकद तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और 315 बोर का तमंचा , कारतूस भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोरों ने बहेड़ी में हुई चोरी की घटना तथा बारादरी थाना क्षेत्र में की गई चोरियों को करना स्वीकार किया है।
शादी समारोह में शामिल होकर करते थे चोरी
शातिर चोरों ने बताया कि वह लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, शादी के सीजन में वह इधर उधर भ्रमण करते हैं, जहां पर शादी होती है वहां पर नए कपड़े पहनकर घुस जाते हैं और यह देखते हैं की नगदी और जेवरात कहां रखे गए हैं।मौका पाकर उन्हें चोरी कर लेते हैं और बाहर उनके साथी गाड़ी लेकर तैयार मिलते हैं जिसपर बैठकर फरार हो जाते हैं। उसके बाद चोरी किए गए समान और रुपयों को आपस में बांटकर मौज मस्ती करते हैं। उन्होंने बहेड़ी और बारादरी थाना क्षेत्र में हुई चोरियों को स्वीकार किया है। पुलिस ने तीनों चोरों को जेल भेज दिया है।