उर्स-ए-ताजुश्शरिया में विषेश सहयोग के लिए उर्स प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव ने जताया सब का आभार
बरेली :दरगाह आला हजरत के 103 साल पुराने संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एंव उर्स प्रभारी सलमान मिया और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया ने हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अख्तर रज़ा खाँ (अज़हरी मिया) के तीसरा सालाना उर्स-ए-ताजुश्शरिया पर विषेश सहयोग के लिए सब का आभार जताया। जमात रज़ा से जुड़े बख्तियार खाँ ने बताया उर्स के तीसरे दिन भी दरगाह की गलियों में अकीदतमंद दिखाई दे रहें है। जो लोग उर्स पर नही आ पाए वह लोग अब रुक-रुक कर दरगाह पर हाजिरी देने आ रहें है।
शनिवार को इस तेज बारिश में भी दरगाह आला हजरत और दरगाह ताजुश्शरिया पर जायरीनो ने हाजिरी देकर अकीदत का नजराना पेश किया। जो जायरीन रुके हुए थे उन्होंने काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रज़ा खाँ कादरी (असजद मियां) से दस्त बौसी कर बैत (मुरीद) हासिल की और दुआएं इजाजत लेकर अपने घरों को वापसी की। और जो नही आ पाए उन्होनें काजी-ए-हिन्दुस्तान से फोन के मध्यम से दुआ करवाई और उर्स की मुबारकबाद दी। जमात रज़ा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया उर्स प्रभारी सलमान मिया और जमात रज़ा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मिया ने उर्स में सहयोग करने वाले जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा की सभी शाखाओं के सदर और नयाब सदर व वालिंटर्स के अलावा उर्स कोर कमेटी, आईटी सेल, लंगर कमेटी आदी का बड़ा आभार जताया।
व्यवस्थाओं में समरान खान, मोइन खान, अब्दुल्लाह रज़ा खाँ, मुदस्सिर मिर्जा, वसीम चौधरी, हाफिज इकराम रज़ा खाँ, डॉक्टर मेहंदी हसन, शमीम अहमद, मौलाना निजामुद्दीन, मोहम्मद कलीम उद्दीन, बख्तियार खाँ, नदीम अहमद सुभानी, मोईन अख्तर, शाईबूद्दीन रज़वी, वसीम रज़ा, दानिश रज़ा, नवेद असलम, दन्नी अंसारी, गुलाम हुसैन, आबिद नूरी, फैजान रज़ा, आकिल रज़ा, डॉक्टर जफर खान, आदी का विशेष सयोग रहा ।