दबंगों ने टोल पर काटा उत्पाद, टोल मांगने पर की मारपीट और तोड़फोड़
January 12, 2025
बरेली : बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र के मुड़िया टोल प्लाजा पर बीती रात टोल देने को कहने पर दबंगो ने टोल प्लाजा कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ कर दी । इस घटना से हड़कंप मच गया। दबंगों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट के साथ टोल के केबिन के शीशे को भी तोड़ डाला । घटना से टोल पर करीब आधे घंटे तक हड़कंप मचा रहा। टोल कर्मियों ने बच बचाकर बहेड़ी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दबंग फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11:50 बजे कुछ दबंग मुड़िया टोल प्लाजा पर पहुंचे और टोल देने से इंकार करने लगे । जब टोल कर्मियों ने विरोध किया तो दबंगो ने मारपीट करने के साथ टोल के केबिन के शीशे तोड़ डाले और दबंग टोल पर करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे।
पहले भी कर चुके हैं विवाद
बताया यह भी जा रहा है कि दबंगो से टोल को लेकर पहले भी विवाद हुआ था उसी रंजिश में दबंग टोल पर पहुंचे थे । कहा यह भी जा रहा है कि दबंग पहले भी चार बार टोल का बूम तोड़कर अपनी गाड़ी भगाकर ले जा चुके थे । टोल कर्मियों ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी पर सुनवाई नहीं होने के चलते दबंगो के हौसले बढ़ गए और बीती रात चार गाड़ियों में भरकर दबंग टोल पर पहुंच गए और जमकर उत्पात मचाया।
एक कर्मी गंभीर रूप से हुआ घायल
घटना में हुई मारपीट में एक कर्मचारी को काफी चोट आने की खबर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में मुकदमा दर्ज
टोल प्लाजा पर हुई घटना की जानकारी देते सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह
प्लाजा पर हुई मारपीट के मामले में चार नामजद के साथ 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है। अरुण कुमार सिंह, सीओ बहेड़ी