बरेली: थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए थाना शेरगढ़ से लूट के मुकदमे में वांछित 25 हजार का ईनामी बदमाश बौध शरन उर्फ बुद्धा पुत्र राम बहादुर निवासी ग्राम मौजम नंगला थाना नवाबगंज को ग्राम मोहम्मदपुर तिराहे के पास से समय करीब 1.55 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया है। बदमाश के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, लूट के 400 रूपये नकद व घटना में इस्तेमाल हुई एक मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। मुल्जिम के कब्जे से बरामद अवैध तमंचे व कारतूस के संबंध में थाना शेरगढ़ पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बदमाश बौध शरन उर्फ बुद्धा पुत्र राम बहादुर ने अपने मौसेरे भाई भूपेन्द्र पुत्र श्यामलाल ग्राम मधुकरपुर थाना शेरगढ़ व अन्य साथियों जितेन्द्र उर्फ लुक्का पुत्र नन्हुकी व सतीश पुत्र अयोध्या प्रसाद निवासी ग्राम सियाठेरी थाना शीशगढ़ के साथ मिलकर ग्राम पनवडिया से बरगंवा जाने वाली रोड पर अरविन्द पुत्र शंकर लाल निवासी ग्राम खुटिया थाना बहेड़ी को धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मोटरसाइकिल, मोबाइल व 800 रूपये लूट लिये थे।
3 साथी जा चुके हैं जेल ,बौध शरन उर्फ बुद्धा पर 25 हजार का घोषित था ईनाम
अभियुक्त के साथी जितेन्द्र उर्फ लुक्का, सतीश व भूपेन्द्र पूर्व में पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार होकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार में निरूद्ध है। बौध शरण उर्फ बुद्धा फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मुल्जिम पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली टीम
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी,सब इंस्पेक्टर आदित्य गौरव ,रामनरेश सिंह, थाना शेरगढ़, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, जगवीर सिंह, मोहित शर्मा, एसओजी टीम प्रभारी सुनील कुमार, एसओजी टीम कांस्टेबल सद्दाम अल्वी शामिल थे।
गिरफ्तार ईनामी बदमाश के बारे में जानकारी देते सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह
शेरगढ़ पुलिस द्वारा 25 हजार का ईनामी बदमाश बौद्ध शरण उर्फ बुद्धा को गिरफ्तार किया गया है। यह लूट तथा धारदार हथियार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इसके पास से एक 315 बोर का एक तमंचा 2,कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अरुण कुमार सिंह सीओ बहेड़ी