पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 लुटेरे गिरफ्तार ,लूट का माल बरामद
बरेली : भमौरा थाना क्षेत्र में बीती 1 दिसंबर को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है ,जिनके पास से लूटी गए जेवरात ,तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं । मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्त और एक कांस्टेबल घायल हुआ है।
सर्राफा कारोबारी के साथ हुई दुकान बंद करके घर जाते समय लूट
जनपद बदायूं के रहने वाले रोहित कुमार पुत्र चंद्रप्रकाश की भमौरा थाना क्षेत्र के देवचरा में राधा माधव ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बीती 1 दिसंबर को शाम लगभग 5:20 बजे पर रोहित कुमार अपनी दुकान को बंद करके रोड पर खड़े हुए बस आने का इंतजार कर रहे थे। तभी तीन बाईकों पर आए कुछ अज्ञात लोगों ने उनके हाथ में थमा बैग छीन लिया, जिसमें जेवरात और नगदी मौजूद थी । उनके साथ जेवरात और नगदी मिलाकर लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की लूट की गई । इसका उन्होंने थाना भमौरा में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
SOG और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान पकड़े दो लुटेरे
घटना के खुलासे के लिए एसपी अनुराग आर्य ने एसओजी टीम और थाना पुलिस टीम को लगाया था। बीती रात एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने देवचरा बल्लिया रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक कांस्टेबल अनिल पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया।
वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र सुम्मेरी निवासी ग्राम लंगुरा थाना भमोरा और अमन पुत्र जयवीर निवासी कछवाई जिला फैजाबाद। बताया इस मुठभेड़ में धर्मेंद्र के दाहिने घुटने में और अनिल के बाय घुटने में गोली लगी है। पूछताछ करने पर उन्होंने सराफा के साथ हुई लूट की घटना को करना स्वीकार कर लिया।
जांच में रिश्वतखोरी का दोषी सचिव निलंबित, परंतु मुकदमा क्यों नहीं ?
बरामदगी के आधार पर लूट के मुकदमे में धारा की बढ़ोतरी तथा तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत
गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के पास से दो 315 बोर के तमंचे 3 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक सोने का हार, एक अंगूठी बरामद हुई है। लूटा हुआ माल बरामद होने के आधार पर बरामदगी की धारा की बढ़ोत्तरी की गई है तथा अवैध तमंचों के मिलने पर आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत एक मुकदमा अतिरिक्त पंजीकृत किया गया है।
घायल बदमाशों और पुलिसकर्मी का हो रहा उपचार
घायल अनिल का भमौरा के सीएससी में उपचार कराया गया है। वहीं दोनों अभियुक्तों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया है।
बीती 1 दिसंबर को सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें नकदी और जेवरात मिलाकर लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट हुई थी। SOG और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है ,जिसमें एक बदमाश के दाहिने तो दूसरे बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है।
इस मुठभेड़ के दौरान एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। बदमाशों के पास से सर्राफा से लूटा हुआ एक सोने का हार और एक अंगूठी बरामद हुई है तथा बदमाशों के पास से दो 315 बोर के तमंचे 3 जिंदा कारतूस 4 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। बरामदगी के आधार पर बरामदगी की धारा की बढ़ोतरी की गई है तथा तमंचे बरामद होने पर आर्म्स एक्ट की धारा के अंतर्गत एक अतिरिक्त मुकदमा पंजीकृत किया गया है । घायल पुलिसकर्मी और दोनों बदमाशों का उपचार चल रहा है। अनुराग आर्य एसएसपी बरेली