Social ViralBareillyLatestUttar Pradesh

राष्ट्रीय नाई महासभा का प्रतिनिधिमंडल मिला डिप्टी सीएम केशव मौर्य से

बरेली – आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बरेली आगमन पर राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनके द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के संदर्भ में उनसे बात की ।

प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आज से कुछ वर्षों पहले उनके द्वारा लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन मे की गई घोषणा की याद दिलाया। जिसमें उन्होंने प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक मार्ग को जननायक कर्पूरी ठाकुर मार्ग घोषित किए जाने की घोषणा की थी,किंतु आज लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह योजना धरातल से कोसों दूर है ।उपमुख्यमंत्री के उक्त घोषणा का पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर कोई असर नहीं हुआ और उन्होंने इस घोषणा को अपने ठंडे बस्ते में डाल रखा है ।

प्रतिनिधि मंडल का कहना है इससे यह साबित होता है अधिकारियों पर सरकार का किसी तरह का कोई दबाव नहीं बन पा रहा है, जिससे सरकार की लोकप्रियता जनता में नित्य प्रतिदिन कम होती जा रही है और इसका असर आने वाले चुनाव में भी पड़ सकता है ।

प्रतिनिधिमंडल में उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य को एक स्मरण पत्र देकर उनको उक्त घोषणा की क्रियान्वन की मांग की और कहा कि इससे पूरे प्रदेश के पिछड़ों और वंचितों में उनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी और सरकार पर लोगों का विश्वास और भी बढ़ेगा ।

ज्ञापन देते समय राम गिरीश ठाकुर,रमेश श्रीवास्तव,तेज बहादुर नंदवंशी,कैप्टन जयराम श्रीवास्तव,धनपाल श्रीवास्तव,हरिशंकर श्रीवास्तव,देवकीनंदन श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!