BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

इज्जतनगर गोली कांड के 33 आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई

बरेली : इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत बाईपास स्थित शंकरा महादेव मार्बल की दुकान की जमीन के कब्जे को लेकर बीती 22 जून 2024 को हुए चर्चित गोलीकांड के 33 आरोपियों पर एसएसपी अनुराग आर्य ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। गैंगस्टर एक्ट का यह मुकदमा थाना इज्जतनगर में पंजीकृत किया गया है।

Screenshot 2024 1128 183829
राजीव राणा गैंग के गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त
इन 32 पर हुई है गैंगस्टर की कार्रवाई,राजीव राणा गैंग का लीडर

जिन 32 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई है उसमें (1)राजीव राणा पुत्र कल्लू निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी गैंग का लीडर है। राजीव राणा की गैंग में (2) संजय राणा पुत्र कल्लू राम निवासी संजय नगर थाना बारादरी (3) रोहित पुत्र राजेश निवासी राजेंद्र नगर थाना प्रेम नगर (4) रोहित ठाकुर पुत्र ओंकार सिंह निवासी दुर्गा नगर थाना बारादरी (5) शिवओम कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी रहोली कुढ़ फतेहगंज जिला संभल हाल निवासी शिव धाम कॉलोनी बिजली घर के पीछे थाना सुभाष नगर (7) विशाल पुत्र इन्द्रपाल निवासी कलापुर थाना इज्जतनगर

सेंट्रल जेल का फरार 25 हजार का इनामी कैदी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

(8)अर्जुन कश्यप पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी धर्मपुर थाना हाफिजगंज (9)शैलेश प्रताप पुत्र नरेन्द्र पाल निवासी राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर (10) अनिल उर्फ सनी पुत्र जगदीश निवासी धर्मपुर थाना हाफिजगंज (11) संजीव पत्र डाचन्द्र निवासी धर्मपुर थाना हाफिजगंज (12)रविन्द्र यादव पुत्र चिरौजीलाल निवासी मुडिया अहमद नगर थाना इज्जतनगर (13)मुनाजिर पुत्र इरशाद अली निवासी ग्राम लभेड़ा थाना हाफिजगंज (14)मनोज कटियार पुत्र श्री डोरी सिंह निवासी म्यूडीखुर्द कला थाना भुता (15) नमन गोस्वामी पुत्र प्रदीप कुमार गोस्वामी निवासी एकता नगर (16) हर्ष शर्मा पत्र नारायण कुमार शर्मा निवासी राजेन्द्र नगर थाना प्रेमनगर (17) सनोज पुत्र विजयपाल यादव निवासी मुडिया अहमद नगर थाना इज्जतनगर (18) पंकज गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी कृष्णा नगर कालौनी निकट आलाहजरत थाना बारादरी

(19)सन्देश पुत्र बाबूराम जाटव निवासी सैनिक कालोनी, संजय नगर थाना इज्जतनगर (26) कृष्ण पाल यादव पुत्र सुभाष बाबू यादव निवासी खाता थाना हाफिजगंज (20)हरिओम सिंह पुत्र स्व.कल्लूराम निवासी संजय नगर थाना बारादरी (21) राधेश्याम पुत्र स्व० कल्लूराम निवासी 34 ए संजय नगर थाना बारादरी (22) आशीष पुत्र राजीव कुमार निवासी रामायण आवास सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी (23) राजन राणा पुत्र राजीव राणा निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी (24) दिनेश पुत्र सुरेश कठेरिया निवासी जोगी नवादा गोसाई गोटिया थाना बारादरी (25) सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल लोधी निवासी ग्राम अटरिया सीबीगंज

 

(27)धनुष यादव उर्फ गुर्गा उर्फ सनोजित पुत्र देवानन्द निवासी इन्दरा कालौनी रुद्रपुर थाना रुद्रपुर जिला उधमसिंहनगर उत्तराखन्ड हाल निवासी ग्राम खाता रिठौरा थाना हाफिजगंज (28)मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला पुत्र नवाब निवासी सुर्खा चौधरी तालाब थाना किला (29) संजू उर्फ संजय पुत्र सुरेन्द्र निवासी इंद्रानगर स्तन स्वीट्स के पास थाना प्रेमनगर (30)गौरीशंकर राणा पुत्र कल्लूराम निवासी संजय नगर थाना बारादरी (31)अलीम कालिया पुत्र अजमुद्दीन निवासी पीरबहोड़ा थाना इज्जतनगर (32) रवि वाल्मीकि पुत्र जगदीश वाल्मीकि निवासी खलीलपुर रोड थाना सीबीगंज (33) ललित सक्सेना पुत्र ईश्वरीदयाल निवासी मठलक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर शामिल हैं।

गैंगस्टर के वांछित आरोपियों में से 14 जमानत पर और 19 जेल में

गैंगस्टर आरोपियों में से 14 गैंगस्टर के आरोपी राजीव राणा, संजय राणा,अर्जुन कश्यप ,अनिल उर्फ सनी ,मनोज कटियार ,पंकज गुप्ता, संदेश ,हरिओम ,राधेश्याम, आशीष ,राजन राणा, दिनेश, गौरीशंकर राणा और रवि वाल्मीकि जमानत पर है। शेष आरोपी जेल में है। पुलिस गैंगस्टर के वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है।

गैंगस्टर के आरोपियों का आपराधिक इतिहास

गैंग लीडर राजीव राणा पर 9 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत है जबकि संजय राणा पर 4,रोहित पर 4, रोहित ठाकुर पर 23 ,ओमकार पर 3, शिव ओम कुमार पर 3, विशाल पर 9, अर्जुन कश्यप पर 5, शैलेश प्रताप पर 3, अनिल उर्फ सनी पर 3,संजीव पर 3, रविंद्र यादव पर 7, मुनाजिर पर 4, मनोज पर 3, नमन गोस्वामी पर 4, हर्ष शर्मा पर 3, सनोज पर 3, पंकज गुप्ता पर 3, संदेश पर 3,

हरिओम सिंह पर 4, राधेश्याम पर 3, आशीष पर 3, राजन राणा पर 3, दिनेश पर 3, सुभाष लोधी पर 17, कृष्ण पाल यादव पर 17, धनुष यादव पर 9, हुसैन उर्फ गोला पर 16, संजू उर्फ संजय पर 3, गौरीशंकर राणा पर 5, अलीम कालिया पर 4, रवि वाल्मीकि पर 5, ललित सक्सेना पर 19 आपराधिक मुकदमे पंजीकृत हैं।

गैंगस्टर के आरोपियों की संपत्ति की जप्तीकरण की होगी कार्रवाई

गैंगस्टर के सभी आरोपियों का पुलिस ने संपत्ति का ब्यौरा एकत्र कर लिया, पुलिस बहुत जल्द ही सभी आरोपियों की संपत्ति की जप्तीकरण की कार्रवाई भी करेगी।साथ ही पुलिस सभी गैंगस्टर के वांछित आरोपियों की तलाश कर रही है,उनकी तलाश में दविश दी जा रही है।

सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर करते हैं कब्जा – मानुष पारीक
kmc 20241119 140924
गैंगस्टर की कार्रवाई के बारे में बताते मानुष पारीक, एसपी सिटी

जिन लोगों पर यह गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत किया गया है उसमें राजीव राणा गैंग का लीडर है तथा इसके 32 अन्य सदस्य हैं। यह गैंग सरकारी व गैर सरकारी भूमि पर कब्जा करता है, इनके कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं , विगत दिनों यह ऐसे ही एक मामले में जेल जा चुके हैं। इन पर अब गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है। जल्द ही वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मानुष पारीक, एसपी सिटी ,बरेली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!