बिजनौर में गुलदार के हमले से 9 साल के बच्चे की मौत
बिजनौर – अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव अलिहरपुर के किसान के बच्चे पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बच्चे पर हुए गुलदार के हमले की सूचना से गांव में दहशत का माहौल है।गांव वाले इकट्ठा होकर पहुंचे मौके पर पहुंचे। गांव वालों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम को दी।
सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच कर गांव वालों के साथ मिलकर गुलदार की तलाश में जुटी हुई है।
दरअसल ये पूरा मामला बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अलिहरपुर के जंगल का हैं। जहां आज श्याम सिंह किसान अपने 9 बर्षीय पुत्र नितेश के साथ जंगल में जानवरों का चारा लेने गया था। वही खेत मे बैठे नितेश पर गुलदार ने हमला बोल दिया।
गुलदार के हमले से नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। जब यह सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। जिससे गांव वाले इकट्ठा होकर मौके पर पहुंच गये। गांव वालों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व वन विभाग की टीम को दी। जिससे मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर गांव वालों की मदद से जंगल में गुलदार की तलाश की जा रही है। वन क्षेत्राधिकारी का कहना कि जंगल में पिंजरे लगाकर गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ कर वन के अंदर में छोड़ा जाएगा।