BareillyLatestReligionUttar Pradesh

77 वाँ सालाना उर्स ए बशीर मियां हुज़ूर

बरेली :  कुतबुल अकताब हादी- ओ- दाता हज़रत किब्ला शाह मुहम्मद बशीर मियां हुज़ूर शेरी खुरासानी रहमतुल्लाह अलैह का इस साल 77वाँ सालाना उर्से पाक बतारीख़ 25, 26 व 27 जमादिल अव्वल मुताबिक 10, 11 व 12 दिसंबर बरोज़ इतवार, पीर, मंगल को होने जा रहा है।

P IMG 20231209 WA0031

खबर मे क्या क्या

उर्स हर साल की तरह इस साल भी खूब उम्दा एहतिमाम- ओ- इंतज़ाम के साथ मनाया जायेगा।उर्स में शिरकत करने के लिए पूरे मुल्क से ज़ायरीन आएंगे।उर्स की तमाम तकरीबात (कार्यक्रम) ख़ानक़ाहे सक़लैनिया शराफ़तिया पर सज्जादानशीन हज़रत शाह मुहम्मद गाज़ी मियां सक़लैनी उल क़ादरी की सरपरस्ती में अदा की जायेंगी।

10 दिसंबर बरोज़ इतवार को उर्स का आग़ाज़ होगा, सुबह में बाद नमाज़ फज्र कुरआन ख्वानी होगी और शाम को बाद नमाज़े इशा मीलाद शरीफ़ होगा।11 दिसंबर बरोज़ पीर को सुबह बाद नमाज़ फज्र कुरआन ख्वानी होगी और बाद नमाज़े इशा तकारीरी व नात ख्वानी की महफ़िल होगी।बतारीख़ 27 जमादिल अव्वल मुताबिक 12 दिसंबर बरोज़ मंगल को सुबह बाद नमाज़ फज्र कुरआन ख्वानी और इसके बाद कुल शरीफ़ होगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!