आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 75 पौधे किए वितरित
बरेली । आजादी की 75 वीं वर्षगांठ आर्य समाज अनाथ आश्रम में अनाथ बच्चों को 75 पौधे देकर और खाद्य सामग्री वितरित कर धूमधाम से मनाया । अमृत महोत्सव ध्वजारोहण डीएवी इंटर कॉलेज में किया गया। संगठन के साथियों ने देशभक्ति के गीत सुनाए। महिला मोर्चा द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज ने कहा की आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है इसके लिए हमें बहुत कुर्बानियां देनी पड़ी हैं । हमारे हजारों अमर वीर शहीदों ने बलिदान दिया है । उपस्थित लोगों को अपने ही देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया । संस्थापक सचिव सौरभ शर्मा ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने देश हित में युवाओं को स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी। इस कार्यक्रम के संयोजक हर्ष साहनी, ईशान इशू रहे ।
इस अवसर पर दिव्या गुप्ता, ममता चौहान, अनुराधा शर्मा ,सुरक्षा रस्तोगी ,आरती गुप्ता, सोनी गुप्ता ,प्रियंका मिश्रा ,प्रियंका कपूर ,रोहित जिंदल, पंकज मिश्रा, जीतू देवनानी ,अमित शर्मा ,संजू भैया ,कमल जगवानी ,रचित अग्रवाल, हरजीत सिंह लाली, सचिन, श्याम भारतीय ,रितेश शर्मा ,अर्पित अग्रवाल ,रजत अग्रवाल, नीरज रस्तोगी, उबेद उर रहमान आदि लोग उपस्थित रहे।