Advertisement
BareillyCrimeLatestUttar Pradesh
Trending

चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 अभियुक्तों को बरेली की शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है , जिनके पास से सोने चांदी के आभूषण, तमंचा,कारतूस, नगदी, और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद हुआ है।

बरेली : चोरी व टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को बरेली की शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने शहर कोतवाली क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण, तमंचा, कारतूस और नगदी बरामद हुई है।

Advertisement

घटना का विवरण

शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामिया ग्राउंड में कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। शहर कोतवाल अमित पांडे और एसओजी प्रभारी देवेंद्र सिंह धामा की पुलिस टीमों ने इस्लामिया ग्राउंड में जाकर देखा तो कुछ लोग वहां मौजूद थे। पुलिस को पास में आता देख इस्लामिया ग्राउंड में मौजूद लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से की गई फायरिंग में एक अभियुक्त बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेर कर घायल अभियुक्त सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

बकरगंज में मृतकों के घरवालों से मिलक  परिजनों को दी सांत्वना

ये 6 मुल्जिम हुए गिरफ्तार

पुलिस की गोली से घायल मुल्जिम ने अपना नाम गुलहसन पुत्र पुत्र घसीटा निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर बताया। वहीं गिरफ्तार किए गए लोगों में सैफ खान पुत्र मुनव्वर , मोहम्मद सोनू पुत्र नन्हे अली , सद्दाम पुत्र खुर्शीद निवासी गांव हमीदापुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, नन्हे अली पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम इंचौरा थाना पटवाई जनपद रामपुर , इरशाद अली पुत्र आशक अली निवासी ग्राम समौधिया थाना स्वार जनपद रामपुर बताया।

ये हुई बरामदगी

गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने के कटे हुए 26 टुकडे वजन 40 ग्राम , चांदी की 2 पायलें वजन 75 ग्राम, 7,400/रुपये नकद व ATM और आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

ऐसे देते थे घटनाओं को अंजाम

पूछताछ करने पर गिरफ्तार मुल्जिमों ने बताया कि वो भीड़भाड़ वाली जगहों जैसे रोडवेज बस स्टैंड , टैक्सी स्टैंड रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर बैठकर पहले रेकी करते हैं। उसके बाद रेकी किए गए लोगों में से सीधे-साधे लोगों को चिन्हित कर उनके बैग या जेब में रखें आभूषण तथा नगदी को निकाल लेते हैं।

चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के उपकरण बरामद

चोरी की घटना में प्रयोग लाये जाने वाले उपकरणों में 2 पेचकस, एक चाबी नुमा पेचकस, एक कटर और वजन तोलने का छोटा इलेक्ट्रानिक काटा बरामद हुआ है।

आरोपी गुलहसन का अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपियों में से गुलहसन का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। जिस पर कई जनपदों प्रतापगढ़ ,जौनपुर, बदायूं रामपुर में हत्या का प्रयास,लूट ,चोरी,गैंगस्टर आदि के मुकदमे दर्ज हैं।

एसपी सिटी ने दी घटना की जानकारी
चोरी व टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
चोरी की घटना करने वालों की गिरफ्तारी के बारे में बताते एसपी सिटी मानुष पारीक

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के तहत एसएसपी अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चोरी की घटना में वांछित चल रहे 6 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक अभियुक्त गुलहसन के मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली लगी है। इनके पास से आभूषण ,तमंचा और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा नकदी बराबर हुई है। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है। मानुष पारीक, एसपी सिटी, बरेली।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker