AccidentLatestLucknowUttar Pradesh

भूकंप के झटकों से भरभरा कर गिरी 5 मंजिला इमारत , तीन की मौत कई लोगों के दबे होने की आशंका

लखनऊ । लखनऊ के वजीरगंज हसनगंज इलाके में आज शाम को पांच मंजिला इमारत भरभरा के गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है मुख्यमंत्री के आदेश पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

आज शाम वजीरगंज हसनगंज इलाके में अलाया अपार्टमेंट के नाम से बनी 5 मंजिला पुरानी इमारत भूकंप के झटके आने से अचानक भरभरा कर गिर गई। बताया जाता है कि इसमें 9 परिवार रहा करते थे। बिल्डिंग के अचानक गिरने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बिल्डिंग के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 से 25 लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ की टीम ने राहत और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया। कुछ लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।

IMG 20230124 WA0001
बिल्डिंग गिरने के बाद होता राहत और बचाव कार्य

सूचना पाकर मौके पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि सबसे पहले मलबे में दबे लोगों को निकाला जाए और जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं उनको तत्काल बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए। फिलहाल अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!