सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ फोटो , वीडियो वायरल करने वाले 5 गिरफ्तार, 2 तमंचे बरामद
बरेली : बरेली की इज्जत नगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ फोटो ,वीडियो वायरल करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार पांचो अभियुक्तों को मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वायरल हो रहे फोटो,वीडियो को थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर को सौंपा गया और तत्काल गिरफ्तार करने को कहा। इसके बाद इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने सब इंस्पेक्टर वेद सिंह को वायरल हो रहे फोटो , वीडियो देकर तत्काल गिरफ्तार करने को कहा। सब इंस्पेक्टर वेद सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सोमवार को शाम 8:30 बजे पांच अभियुक्तों को नूरी मस्जिद मुरली मार्केट डेलापीर इज्जतनगर से गिरफ्तार कर लिया , जिनके पास से 2 तमंचे जिसमें एक 315 बोर और एक 12 बोर बरामद हुआ ,अभियुक्तों के पास से पांच 12 बोर के कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपना नाम आरिफ ,नदीम पुत्र आजाद निवासी नूरी मस्जिद डेलापीर , रिजवान पुत्र यासीन निवासी एयर फोर्स दिवार के पास गली नंबर 1 परतापुर जीवन सहाय , नितिन पुत्र लालमन मौर्य निवासी ग्राम बेटाजसी थाना बहजोई जिला सम्भल , विशाल पुत्र सत्यपाल निवासी रामगंगा नगर कालोनी थाना बिथरी चैनपुर बताया।
इज्जत नगर पुलिस ने पांचो गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ धारा 307/34 आईपीसी और आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पांचो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है