BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

4 साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप

बरेली । शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रही 4 साली की बच्ची के साथ कथित तौर पर अगवा कर दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

थाना शहर कोतवाली

शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले बच्ची के परिजनों ने शिकायत की कि शनिवार शाम लगभग 6 बजे उनकी 4 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। परिजनों का कहना है थोड़ी ही देर में बच्ची गायब हो गई। परिजनों ने बताया बच्ची के बारे में उसने काफी पूछताछ की अगर कोई सुराग ना लग पाने पर इसकी सूचना थाना कोतवाली में दी।

खबर मे क्या क्या

बच्ची का मेडिकल कराने आई पुलिस

सूचना पर पुलिस ने तत्काल गौर करते हुए बच्ची की तलाश में टीमों का गठन किया गया।परिजनों का कहना है फिर कुछ घंटों के बाद बच्ची खुद ही घर की तरफ पैदल आती दिखी।

यादव ने कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा की गयी शिकायत के हवाले से बताया कि शनिवार शाम करीब छह बजे व्यक्ति की चार वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी और थोड़ी देर बाद जब उसने बाहर आकर देखा तो उसकी बेटी गायब थी। उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन काफी तलाश के बाद उसे अपनी बेटी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली सकी। इसके बाद उसने तत्काल बच्ची के गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को दी।बताया वह सदमे की स्थिति में थी और उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। वापस लौटने पर पुलिस टीम बच्ची को मेडिकल जांच के लिए ले गई।

मीडिया को मामले की जानकारी देते एसपी सिटी राहुल भाटी

मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
राहुल भाटी , एसपी सिटी बरेली।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker