CrimeBareillyLatestUttar Pradesh

24 घंटे में 4 मर्डर , बारादरी क्षेत्र में भी दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

बरेली में 24 घंटे के अंदर 4 मर्डर की वारदात को अंजाम दे दिया गया, यह मामला बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर का है , जहां पर सरेआम एक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस दिनदहाड़े हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश कर रही है।

बरेली । 24 घंटे में चार हत्या होने से जिले में दहशत का माहौल है । वही सोमवार को एक नौजवान युवक की भरे बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी और हत्यारा मौके से फरार हो गया । वही हत्या के बाद स्थानीय दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग गए । घायल अवस्था में युवक काफी देर तक घटना स्थल पर पड़ा तड़पता रहा ।सूचना पर पहुंचे परिजनों और पुलिस युवक को निजी अस्पताल ले गए । जहा डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है । वहीं पुलिस मामले की छानबीन में लगी है ।

घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन करती पुलिस

बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सुजीत उर्फ गोला पुत्र जशवंत की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई । सुजीत घर से किसी काम के लिए गंगापुर में निकला था । जैसे ही सड़क पर वह आया तो एक व्यक्ति ने उसके ऊपर गोली चला दी। गोली लगते ही वहां भगदड़ मच गई । लोग अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले । घायल युवक सड़क पर पड़ा तड़पता रहा । काफी देर बाद जब परिजन और पुलिसकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे तो घायल सुजीत उर्फ गोला को उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया । जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

खबर मे क्या क्या

ये भी पढ़ें

भाई ने भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

परिजनों के मुताबिक पहले दोनों युवकों की कुछ कहासुनी हुई थी और उसके बाद दूसरे युवक ने उसको गोली मारकर वहीं पर ढेर कर दिया। परिजनों के मुताबिक हत्यारा युवक गंगापुर का ही रहने वाला उनका पड़ोसी है जिसका नाम राहुल है । कल से वह सुजीत उर्फ गोला से झगड़ रहा था और जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।

उसने आज दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सुजीत उर्फ़ गोला को मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची भारी पुलिसकर्मियों ने वहां के माहौल को कुछ हद तक शांत कराया। युवक की सरेआम हत्या के बाद वहां का पूरा बाजार बंद हो गया । मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने कुछ दुकानों पर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला । पुलिस के मुताबिक आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। परिजनों का आरोप है हत्यारे से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है । वहीं पुलिस तफ्तीश में हत्या की असल वजह का पता चल सकेगा ।

घटना की जानकारी देते चंद्रकांत मीना एएसपी

सूचना मिली कि किसी व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।सूचना के बाद हमने यहां आकर छानबीन की है। पता चला कि सुजीत उर्फ गोला की गोली मारकर हत्या की गई है। हत्या की वजह की तलाश की जा रही है । हत्यारे की तलाश की जा रही है। साथ ही घटना के बारे में पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।
चंद्रकांत मीणा-एएसपी

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker