BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 गौतस्कर गिरफ्तार

बरेली : बरेली जिले की थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर गौतस्करों को गिरफ्तार किया है,इनमे से दो मुठभेड़ के दौरान घायल हुए हैं । गिरफ्तार गौतस्करों के पास से तमंचे, कारतूस , गौकशी करने के उपकरण तथा एक ऑटो बरामद हुआ है। गिरफ्तार मुलजिमों पर जनपद तथा गैर जनपद में कई गौकशी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है।

20240922 132240
पुलिस गिरफ्त में मुठभेड़ के दौरान घायल गौकशी की आरोपी

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस को सूचना मिली कि द्वारकेश चीनी मिल से पीछे बंद पड़े ढाबे के पीछे कुछ गौतस्कर गौकशी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने वहां पर जाकर देखा तो कुछ लोग गौकशी करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा तो गौकशों ने पुलिस पर गोली चला दी। इस दौरान एक कांस्टेबल इजहार घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो गौतस्कर घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने दो घायल गौतस्करों सहित तीन गौतस्करों को गिरफ्तार कर लिया ।

खबर मे क्या क्या

राहुल गांधी के बयान से नाराज सिख समाज उतरा सड़कों पर

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार मुल्जिमों ने अपना नाम आरिफ पुत्र गुल खां ,आलम पुत्र अख्तर खां निवासी मेवा सरफापुर थाना फरीदपुर तथा अशफाक पुत्र मुस्ताक निवासी स्वालेनगर थाना किला जनपद बरेली बताया। इस मुठभेड़ में गुल खां और आलम के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो तमंचे 315 बोर 4 कारतूस गौकशी करने के उपकरण और एक ऑटो बरामद हुआ है।

पूछताछ करने पर बताया कि वह लोग आवारा छुट्टा पशुओं जैसे गाय बछड़ों को पकड़ कर उन्हें एकांत में ले जाकर काट देते हैं और इसका मीट ऑटो से ले जाकर बारादरी थाना क्षेत्र के चक नवाब साहब की कोठी के पास रहने वाले छोटू को बेंच देते थे ,जिसकी जगतपुर में मीट की दुकान है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार मुल्जिमों ने बताया कि बीती 17 /18 सितंबर की रात में हम चार लोगों ने द्वारकेश मिल के पास दो गोवंशीय पशुओं को काटा था। उसे दिन उनके साथ उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का रहने वाला गुड्डू भी साथ था। उस दिन काटे गए गौवंशीय पशुओं के मीट को उन्होंने छोटू के हाथ 21,000/ रुपए में बेचा था और उसके पैसे बराबर बराबर बांट दिए थे।

गिरफ्तार मुलजिमों ने कबूल किया कि एक महीना पहले उन्होंने भुता थाना क्षेत्र के बुधौली जंगल में स्टेडियम के सामने लिप्टिस की बगिया में भी गौकशी की थी। और गोकशी के मीट को छोटू के हाथ भेजा था।

पुलिस मुकदमें में वांछित बारादरी के चक नवाब साहब निवासी छोटू और उत्तराखंड के जिला उधम सिंह के किच्छा केरहने वाले गुड्डू को भी तलाश कर रही है। गिरफ्तार मुल्जिमों आरिफ पर गोकशी सहित अन्य धाराओं के जनपद तथा गैर जनपद में 17 मुकदमे दर्ज है तथा आलम पर भी 13 गौकशी सहित अन्य आपराधिक मामले दर्ज है, तथा अशफाक पर भी गौकशी तथा अन्य अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस वांछित मुल्जिमों छोटू और गुड्डू को तलाश कर रही है।

गिरफ्तार किए गए मुलजिमों के पास से दो 315 बोर के तमंचे ,4 कारतूस, एक ऑटो तथा गौकशी करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल हुए कांस्टेबल और गौतस्करों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!