BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

3 शातिर चोर गिरफ्तार ,एक महिला चोर भी शामिल, चोरी के 19 लाख 82 हजार 500 रुपए और तमंचा बरामद

बरेली : बीती 27 नवंबर को थाना कोतवाली क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के निकट खड़ी एक्सयूवी कार से इज्जतनगर थाना क्षेत्र के तुलाशेरपुर निवासी राहुल भटनागर पुत्र ज्ञानेंद्र कश्यप की 25 लाख रुपए की चोरी हुई थी, जिसका पुलिस ने आज खुलासा किया है। चोरी किए गए 25 लाख रुपए में से 19 लाख 82 हजार 500 रुपए और घटना में प्रयुक्त स्कूटी तथा एक 315 बोर के नाजायज तमंचे सहित तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है,जिसमें एक महिला भी शामिल है।

3 शातिर चोर गिरफ्तार ,एक महिला चोर भी शामिल, चोरी के 19 लाख 82 हजार 500 रुपए और तमंचा बरामद
चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी
खड़ी xuv कार में रखे रुपए किए थे चोरी

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस पर राहुल भटनागर एक रजिस्ट्री में गवाही करने आए थे और उन्होंने अपनी एक्सयूवी कार रजिस्ट्री ऑफिस के निकट ही खड़ी कर दी थी। उनकी कार में 25 लाख रुपए रखे हुए थे। राहुल भटनागर गवाही करने के बाद लौट कर देखा कि उनकी कार में रखे 25 लाख रुपए गायब थे। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना डायल 112 को दी और थाना कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

SOG और कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

आज पुलिस ने उसी का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के खुलासे के लिए एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था। संयुक्त टीम ने सुरागकसी के माध्यम से जेल के पीछे माल गोदाम रोड से 3 लोगों को गिरफ्तार किया , जिसमें फहीम खां पुत्र रफीक खां उसकी पत्नी नसीम फातिमा निवासी हजियापुर चुंगी थाना बारादरी तथा उसके दामाद शाहनूर पुत्र नवाब अली निवासी लोधी टोला थाना बारादरी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी के 25 लाख रुपए में से 19 लाख 82 हजार 500 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त स्कूटी और एक नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है।

पुलिस द्वारा बरामद किए गए चोरी के रुपए और तमंचा
ऐसे करते थे चोरी पुलिस को बताया चोरी करने का तरीका

पूछताछ करने पर फहीम खां ने बताया कि वह ऐसी जगह पर जहां पर लोग पैसे लेकर आते जाते हैं , उस जगह की पहले रेकी करते थे और जब उन्हें पक्का पता चल जाता था कि लोग कार में या स्कूटी में या फिर मोटरसाइकिल इत्यादि में पैसे रखकर इधर-उधर कहीं चले गए हैं तो मौका पाकर रखे हुए रुपयों की चोरी करके फरार हो जाते थे।

थाना कोतवाली में पंजीकृत मुकदमे के अलावा इन आरोपियों पर नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद होने पर आर्म्स एक्ट अधिनियम की धारा 3/25 के तहत एक अतिरिक्त मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आज तीनों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

सेंट्रल जेल का फरार 25 हजार का इनामी कैदी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार

SP सिटी ने बताया एक चोर पहले भी जा चुका है चोरी में जेल
Screenshot 2024 1203 151545
मानुष पारीक,एसपी सिटी, बरेली

कोतवाली थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के निकट खड़ी XUV कार से  27 नवंबर 2024 को एक चोरी की घटना हुई थी,  एक्सयूवी कार से 25 लाख रुपए उड़ा लिए थे गए, SOG और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए बहुत जल्द घटना कारित करने बाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है , जिसमें एक महिला भी शामिल है।

गिरफ्तार चोरों के पास से 19 लाख 82 हजार 500 रुपए और एक स्कूटी तथा एक नाजायज 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ है । यह लोग जहां पर लोगों के पैसों को लेकर आना जाना होता था  ऐसी जगह पर रेकी करते थे और उनकी गाड़ियों में रखें पैसों को चुरा कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार आरोपियों  में से फहीम खां पहले ही जेल जा चुका है इस पर थाना इज्जतनगर में वर्ष 2022 में धारा 379,411 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था। ये लोग इस तरह की घटनाओं को पहले से अंजाम देते चले आ रहे हैं।  मानुष पारीक,एसपी सिटी ,बरेली।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

error: Content is protected !!