BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

7 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 गिरफ्तार

बरेली । थाना इज्जत नगर पुलिस ने 7 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इन वाहन चोरों ने बरामद मोटरसाइकिल को कई थाना क्षेत्रों से चोरी किया था। तीनों वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

IMG 20230206 WA0001
थाना इज्जत नगर पुलिस की गिरफ्त में बरामद मोटरसाइकिलों के साथ तीनों वाहन चोर

वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत इज्जतनगर थाने की गठित टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रविवार को शाम 6:15 पर थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग ब्यास करमपुर चौधरी से तीन वाहन चोरों , सुदामा दिवाकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी करमपुर चौधरी , ताजिम पुत्र फइम निवासी काजीटोला सैलानी शयामत गंज बारादरी व समीर पुत्र नसीम जावेद सूफी टोला श्यामत गंज थाना बारादरी को गिरफ्तार किया गया। तीनों वाहन चोरों के पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल बरामद हुई।

खबर मे क्या क्या

ये भी पढ़ें 

मां ने बुलेट खरीद कर नहीं दी तो कर दी हत्या

पुलिस द्वारा जब तीनों वाहन चोरों से कड़ाई से पूंछतांछ की तो उनकी निशानदेही पर मुड़िया अहमदनगर जंगल में हाईवे के निकट से 4 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।पूंछतांच के दौरान वाहन चोरों सुदामा, दिवाकर ,ताजिम और समीर ने बताया कि जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

थाना इज्जतनगर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव और उनकी टीम के एसआई सचिन कुमार शर्मा , रमेश चन्द्र शर्मा कांस्टेबल शुभम त्यागी, गौरव तोमर और प्रज्जवल ने तीनों बहन चोरों दिवाकर ,ताजिम और समीर को गिरफ्तार किया। थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा तीनों वाहन चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!