131 अवैध असलाहों के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 131 बने और अधबने असलहे बरामद हुए हैं। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज रही है।
मामला मुजफ्फरनगर शहर कोतवाली का है, जिसके अंतर्गत जंगल बडकली कट के सामने आम के बाग में अवैध असलहा की फैक्ट्री चल रही थी । पुलिस ने जानकारी प्राप्त होते ही छापामार कार्रवाई की और मौके से पुलिस ने तीन अभियुक्तों राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवई नगर थाना शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर, शाहिद उर्फ ढोला निवासी मकान नंबर 58-दरोगा की कोठी खालापार शहर कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बने अधबने 315 बोर, 12 बोर के तमंचे व पौनिया और बंदूक बरामद हुई है। अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में अवैध असले बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों पर आर्म एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया है और तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।