BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

27 दिन का बच्चा चोरी (Child theft) बरेली के अपोलो अस्पताल में था भर्ती

बरेली । अभी तक सरकारी अस्पतालों से बच्चा चोरी (Child theft) होने तथा बच्चों को कुत्तों द्वारा नोच कर मार देने जैसी घटनाएं सामने आई थी , मगर अब एक प्राइवेट अस्पताल से बच्चा चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद जो सुन रहा है वो सन्न रह जा रहा है। थाना बारादरी क्षेत्र का ये बड़ा मामला है, जहां एक निजी अस्पताल से बच्चा चोरी  हुआ है, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा, मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है।

दरअसल बरेली के एक निजी अस्पताल अपोलो में जिला पीलीभीत के सुनगढ़ी गौटिया थाना सुंनगढ़ी के रहने वाले सुशील कुमार पुत्र भगवान दास का 27 दिन का बच्चा चोरी (Child theft) हो गया है।

सुशील कुमार ने बताया की 27 दिन के बच्चे इन्द्रजीत को उल्टी दस्त हो रहे थे , तबियत ज्यादा खराब हो रही थी तो उसे बरेली के डोहरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल में 28 जून को भर्ती कराया था , बच्चे को मशीन में रखा गया था। दिनांक 30 जून को अपोलो अस्पताल में मशीन से बच्चा चोरी  हो गया। अस्पताल प्रबंधन व कर्मचारियो से बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने अनसुनी कर दी, बोले हमें नही पता। अस्पताल के स्टाफ ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बच्चे के परिजनों का कहना है कि उनका अपोलो अस्पताल से बच्चा चोरी (Child theft) हुआ है । थाना बारादरी में तहरीर दी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

नए कानून के तहत थाना बारादरी में दर्ज हुआ बच्चा चोरी (child thieft) का पहला मुकदमा
images 3 26
नए कानून के तहत बच्चा चोरी (child thieft) का लिखा गया पहला मुकदमा

नए कानून बनने के बाद बारादरी थाने में बच्चा चोरी के तहत पहला मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार को दी गई है। कानून के तहत महिलाओं और बच्चों के लिए बहुत सख्त कानून बनाए गए हैं। 1 महीने का बच्चा चोरी (child thieft) करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

सबूत को लेकर भी इस कानून के तहत बदलाव किया गया है। डिजिटल सबूत पर जोर दिया गया है , ऐसे में पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अस्पताल के रजिस्टर को खंगालकर सबूत इकट्ठे करने की कोशिश करेगी। नए कानून के तहत गवाहों के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे ऐसे में पुलिस अस्पताल की नर्स , कंपाउंडर आदि का बयान दर्ज कर सकती है जिससे अपराधी तक पहुंचने में पुलिस को सहूलियत मिलेगी।

गिरवी रखा 22 ग्राम सोना (Gold) तो पकड़ा दिया नकली सोना,हड़प लिए रुपए भी

1719850638770 scaled
बच्चा चोरी (child theft) की एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंचे परिजन

परिजनों ने अपोलो अस्पताल से बच्चा चोरी (Child theft) होने की एसएसपी ऑफिस पहुंच कर की शिकायत 

इसके बाद परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और पूरा घटनाक्रम बताया। परिजनों ने अपने अपोलो अस्पताल से चोरी हुए बच्चे को बरामद करने की मांग करते हुए अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।

1719852168557 scaled

पीलीभीत के रहने वाले हैं,चार दिन से हमारा बच्चा अपोलो अस्पताल में भर्ती था , बच्चे को सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और पलटी आ रही थी। मशीन में बच्चा रखा हुआ था किसी को वहां पर अंदर जाने नहीं देते हैं। अब हमारा बच्चा चोरी (child theft) हो गया है हमने थाना बारादरी में शिकायत की शिकायत करने के बाद भी हमारी कोई कार्रवाई नहीं हुई अस्पताल प्रबंधन से बात की तो कोई भी सही जवाब नहीं दे रहा है कोई भी हमारे बच्चे को नहीं बता रहा है कहां है।

सुशील कुमार बच्चे का पिता

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!