विजय की ओर जाते दिख रहे शहजिल इस्लाम

बरेली-120 भोजीपुरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी शहजिल इस्लाम अब तक के रुझान के मुताबिक जीत की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और स्नेह प्राप्त हो रहा है।वहीं शहजिल इस्लाम ने कल विधानसभा के कई गांवों में जाकर जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की।
शहजिल इस्लाम के बढ़ते जनाधार से यह प्रतीत हो रहा है कि उनकी जीत निश्चित है। कल शाहज़िल इस्लाम ने भोजीपुरा विधानसभा के गांव भोजीपुरा, इटौआ केदारनाथ, पट्टी बिहारीपुर, खतोला हुलासपुर,फत्तेहपुर, उदयपुर बन्नो जान, अख्तियारपुर ,सैदपुर प्यारेलाल ,रायपुर आदि गांव में जाकर लोगों से जनसंपर्क किया और वोट देने की अपील की।वहीं शहजिल इस्लाम के समर्थन में गांवों में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा।
खबर मे क्या क्या
इस अवसर पर तनवीर उल इस्लाम, काजी ओवैस,राकेश बाबू सागर, नावेद खान, सविता यादव ,भारती चौहान ,राजू सागर ,सफीकउद्दीन, जावेद वारसी ,इरशाद मंसूरी, अफसर खान, बजरुल ,इरशाद अंसारी, शिव प्रताप सिंह आदि लोग रहे मौजूद।