BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

2 युवकों पर दबंगों द्वारा धारदार चीज से किया गया हमला

बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के जगतपुर गौटिया निवासी 2 युवकों की दबंगों की गाड़ी से टक्कर हो है। आरोप है गाली गलौज करने के बाद दबंगों ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों युवक गंभीर जख्मी हो गए। थाना बारादरी पुलिस ने घायल युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और दबंगों की तलास में जुट गई।

P IMG 20240203 WA0034
हमले से घायल युवक

बारादरी थानाक्षेत्र के एजाजनगर गौटिया निवासी साहिल अपने दोस्त अजीम के साथ शुक्रवार रात्रि 9:30 बजे स्कूटी एक्टिवा से जुबैर कपड़े बालों के घर जा रहा था तभी रास्ते में रवि चक्की वालों के निकट पहुंचे तो पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार अंशु पटेल , आयुष ठाकुर और सैंडी ने स्कूटी में टक्कर मार दी।

खबर मे क्या क्या

मोटरसाइकिल से टक्कर मारने का विरोध किया तो तीनों गाली गलौज करने लगे। गालियों का विरोध किया तो साहिल और उसके साथी अजीम पर तीनों दबंगों अंशु पटेल , आयुष ठाकुर और सैंडी ने किसी धारदार चीज से हमला कर दिया ,जिससे साहिल और उसका साथी गंभीर जख्मी हो गए। मामले की शिकायत थाना बारादरी पुलिस से की गई तो बारादरी पुलिस ने तत्काल दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ रात्रि में ही धारा 307 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस हमलावर दबंगों की तलाश कर रही है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!