बरेली : थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मुठभेड के दौरान 2 इनामी चोरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार दोनों इनामी चोरों में से एक पर 25 हजार तो दूसरे पर 10 हजार का इनाम घोषित था।
पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुआ 25 हजार का इनामी चोर जुनैद
चेकिंग के दौरान फतेहगंज पूर्वी पुलिस को सूचना मिली कि 2 शातिर चोर जोकि इनामी हैं वो थाना क्षेत्र में मौजूद है और भैंस चोरी की रेकी करने के इरादे से आए हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर रात्रि 10:30 बजे उचसिया लखनापुर रोड पर पुलिस को वही दोनों शातिर चोर बगैर नंबर की डिस्कवर मोटर साइकिल से दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब दोनों इनामी चोरों को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक चोर के पैर में गोली लगी।
पुलिस गिरफ्तार में खड़ा 10 हजार का इनामी चोर लाडला
इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों इनामी चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर जिसके पैर में गोली लगी उसने अपना नाम जुनैद पुत्र शौकत अली निवासी मोहल्ला चक महमूद थाना बारादरी जनपद बरेली तो दूसरे ने लाडला पुत्र दीन मोहम्मद उर्फ दन्ना निवासी कादरी मस्जिद के पास थाना बारादरी बताया। गिरफ्तार इनामी चोर जुनैद पर 25 हजार और लाडला पर 10 हजार का इनाम घोषित है। जुनैद पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आज दोनों बदमाशों को न्यायालय के समक्ष पेश करेगी।
मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी उत्तरी
14 जुलाई रात्रि 10:30 बजे फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने सूचना पर शातिर इनामी चोरों को रोकने का प्रयास किया तो चोरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 हजार के इनामी जुनैद के पैर में गोली लगी। इस दौरान पुलिस ने जुनैद के साथी लाडला को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर 10 हजार का इनाम घोषित था। पूछताछ में दोनों शातिर इनामी चोरों ने कई अन्य चोरियों को करने का जुर्म कुबूल किया है।