तीन रोजा उर्स ए रजवी का आज 2:38 पर कुल के साथ हुआ समापन
▪️3 साल बाद उर्स ए रजवी में लौटी रौनक ▪️ लाखों की संख्या में अकीदतमंदों ने दी हाजिरी▪️ इस्लामिया ग्राउंड मथुरापुर मदरसा ग्राउंड और बाकरगंज मदरसे तक देखने को मिला जनसैलाब

बरेली । तीन रोजा उर्स ए रजवी का आज 2:38 पर कुल के साथ समापन हुआ। बुधवार को परचम कुशाई की रस्म के साथ उर्स का आगाज हुआ था और तभी से आला हजरत के दीवानों के आने का सिलसिला जारी हो गया था। आज लाखों आला हजरत के दीवानों, अकीदतमंदों ने अपनी हाजिरी दी।

3 वर्षों से कोरोना के चलते पाबंदियां लगी हुई थी जिसकी वजह से उर्स ए रजवी में मात्र रस्म अदायगी की गई थी। अब पाबंदियां सारी हट जाने के बाद जैसी उम्मीदें जताई जा रही थी की आला हजरत के उर्स में इस बार भारी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ेगा वैसा ही हुआ।बरेली के इस्लामिया ग्राउंड और मथुरापुर स्थित मदरसा जमीतुर्रजा ,बाकरगंज मदरसा भीड़ से लबरेज दिखा।कोरोना के चलते विदेशों से भी जायरीन उर्स में शिरकत करने के लिए नहीं आ पा रहे थे । अब सारी पाबंदी हटने के बाद भारी तादाद में विदेशों से भी जायरीनो ने उर्स रजवी में शिरकत दी।
खबर मे क्या क्या

उर्स की व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। हजारों की तादाद में उर्स कमेटी की ओर से वालंटियर लगाए गए थे। 2:38 पर हुए उर्स ए रजवी के कुल में सभी की खुशहाली ,सलामती और देश की खुशहाली सलामती और तरक्की की दुआ की गई आपसी भाईचारे को लेकर भी दुआ की गई और तकरीरे की गईं।