Advertisement
BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बरेली : एसओजी और थाना भमौरा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में दोनों चोरों के पैर में गोली लगी है , दोनों चोरों के पास से चोरी का सामान , तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार चोरों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है।

Advertisement
मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार चोर

थाना भमोरा पुलिस और एसओजी वांछित अभियुक्तों की तलाश कर रही थी। वांछित अभियुक्तों की सुरागकशी के माध्यम से पता चला कि थाना भमौरा में पंजीकृत मुकदमें के 2 वांछित अभियुक्त फरमान उर्फ भूत पुत्र माहिद निवासी मोहल्ला बब्बनपुरवा थाना सुभाषनगर और वसीम उर्फ गंठी पुत्र नवी निवासी मोहल्ला ईंट पजाया थाना बारादरी देवचरा बल्लिया रोड पर नहर पुल से करीब 100 मी दूरी पर चंपतपुर की तरफ खड़े हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी की तो दोनों वांछित अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान हुई मुठभेड़ में दोनों अभियुक्तों के घुटनों में गोली लगी है।

खबर मे क्या क्या

मुठभेड़ के दौरान 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार वांछित अभियुक्त

पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार वांछित अभियुक्त वसीम के पास से पीली धातु की एक रस्सा चैन ,दो पत्ता चैन ,एक कन्ठी चैन , दो जोड़ी बालियों और सफेद धातु की 2 जोड़ी पायल तथा एक तमंचा 315 बोर, दो 315 बोर के जिंदा और एक खोखा कारतूस सहित 1,100 रुपए बरामद हुए हैं।वहीं फरमान उर्फ गंठी के पास से पीली धातु दो हार , 5 अंगूठी , 2 जोड़ी टोप्स और सफेद धातु की 3 जोड़ी लेडीज पायल ,1100 रुपये नगद तथा एक तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा और 2 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 इनामी चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है जिसमें फरमान पर थाना सुभाष नगर, कैंट ,नवाबगंज ,प्रेम नगर, बिथरी चैनपुर में गैंगस्टर ,लूट ,डकैती ,चोरी, एनडीपीएस आर्म्स एक्ट आदि के 22 मुकदमे दर्ज हैं। वहीं वसीम उर्फ गंठी पर बारादरी ,प्रेमनगर और पुरनपुर पीलीभीत थाने में चोरी, गैंगस्टर , एनडीपीएस ,हत्या का प्रयास,आर्म्स एक्ट आदि के 9 मुकदमे पंजीकृत है। फिलहाल दोनों मुठभेड़ में घायल वांछित अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है, जिसके बाद इन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker