LatestPoliticsUttar Pradesh

जीते तो बनेंगे एग्रीकल्चर कॉलेज और मिलेगा रोजगार- सरदार खां

बरेली /भोजीपुरा-120 भोजीपुरा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी सरदार खां का कहना है कि अगर वह चुनाव जीत से हैं तो क्षेत्र में एग्रीकल्चर कॉलेज का निर्माण किया जाएगा, साथ ही बेरोजगारों को रोजगार के साधन मुहैया कराए जाएंगे,क्षेत्र में विकास होगा।

120 भोजीपुरा विधानसभा से प्रत्याशी सरदार खां का कहना है कि कांग्रेस सरकार में भोजीपुरा में इंडस्ट्रीज एरिया बनाया गया था जिसमें विभिन्न तरीके के उद्योगों की फैक्ट्रियां लगाई गई थी,मगर धीरे-धीरे करके वह फैक्ट्रियां बंद होती चली गई।यदि वह भोजीपुरा से चुनाव जीते हैं तो बंद हुई फैक्ट्रियों को दोबारा शुरू कराया जाएगा और जिससे कि क्षेत्र की जनता को रोजगार मिलेगा।

खबर मे क्या क्या

उनका कहना है कि एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए छात्र दूर- दूर जाकर दाखिला कराते हैं और शिक्षा ग्रहण करते हैं, जिससे कि उनके रहने का भी खर्चा बढ़ जाता है,अगर वो चुनाव जीते हैं तो भोजीपुरा के बिलवा पर एग्रीकल्चर कॉलेज का निर्माण कराया जाएगा,जिससे कि क्षेत्र के छात्र वहां पर शिक्षा ग्रहण कर सकें,और बाहर जाने का खर्चा भी अभिभावकों का बचे।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!