गोलीकांड (firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
बरेली : बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के बजरंग ढाबे के निकट जमीन की कब्जेदारी को हुई गैंगवार(firing) के 2 और आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ (Encounter) दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है , मुठभेड़ के दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार हुए केपी यादव और सुभाष लोधीबीती 2 जून को राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय गुट के बीच जमीन की कब्जेदारी को लेकर गैंगवार हुआ था , इसमें सरेआम रोड पर लगभग 100 राउंड फायरिंग(firing) हुई थी । इस घटना के बाद दो मुकदमें थाना इज्जतनगर पर पंजीकृत किए गए थे, एक मुकदमा आदित्य उपाध्याय के चौकीदार रोहित शर्मा की ओर से तो दूसरा थाना इज्जतनगर के सब इंस्पेक्टर राजीव प्रकाश की ओर से दर्ज कराया गया था।
इन्हीं दोनों मुकदमों में वांछित चल रहे केपी यादव उर्फ कृष्णपाल यादव पुत्र सुभाष बाबू यादव निवासी खाता थाना हाफिजगंज और सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम अटरिया थाना सीबीगंज को बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ के दौरान केपी यादव और सुभाष यादव के पैर में गोली लगी हैं। दोनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से 315 बोर के दो तमंचे , कारतूस और एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष लोधी और उसके साथी रवि जान से मार देने के इरादे से पर गोली चलाने(firing) का थाना सीबीगंज मे कुछ समय पहले मुकदमा दर्ज हुआ था।
गोलीकांड (Firing) के 2 और आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
गोलीकांड (firing) के आरोपी केपी यादव पर कई आपराधिक मामले हैन दर्ज
गिरफ्तार आरोपी केपी यादव के ऊपर लूट ,मारपीट, जान से मारने की कोशिश तथा आर्म्स एक्ट के तहत जनपद के इज्जतनगर , प्रेमनगर और हाफिजगंज थाने में लगभग 14 मुकदमे दर्ज है।वहीं सुभाष लोधी के ऊपर मारपीट , रंगदारी , हेराफेरी और जान से मारने की कोशिश करने के लगभग एक दर्जन मुकदमे इज्जतनगर और सीबीगंज में दर्ज हैं।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।