पुरानी रंजिश के चलते 2 किसानों हमला , किया लहूलुहान
बरेली – पुरानी रंजिश के चलते 2 किसानों को उनके खेत पर ही लाठी-डंडों से बाहर कर लहूलुहान कर दिया । होली के वख्त हंगामा करने पर मना करने पर कहासुनी हो गई थी जिसकी रंजिश मानते हुए बीती रात हमला कर दिया । दो लोग इस हमले में घायल हुए हैं दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है मामला हाफिज गंज थाना क्षेत्र के डंडूआ गांव का है।
बीती रात डंडूआ गांव के निवासी अजयवीर पुत्र टीकाराम और उसके चाचा धर्मदास खेत में पानी भर रहे थे। तभी होली के वक्त हुई कहासुनी की रंजिश को मानते हुए गांव के ही मोहित , अनिल , रमेश और रामगोपाल ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में अजयवीर और धर्मदास गंभीर रूप से घायल हो गए । दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। धरमदास ने बताया कि मोहित शराब पीकर होली के दिन हंगामा कर रहा था, जिसको लेकर कहासुनी हो गई थी । उसी वजह से आज उन पर हमला किया गया है।