BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

पुलिस मुठभेड़ के दौरान 2 पशु तस्कर गिरफ्तार , 1 फरार

रिपोर्ट : चांद अल्वी

बरेली । पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है जबकि एक तस्कर भागने में कामयाब हो गया । इस कार्यवाही में एक तस्कर और इंस्पेक्टर तथा एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है। पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत है । पुलिस ने मामले में तस्करों के खिलाफ 2 मुकदमे पंजीकृत किए है, जिसमे एक मुकदमा पुलिस मुठभेड़ का तथा दूसरा मुकदमा पशु क्रूरता तथा जालसाजी का पंजीकृत किया गया है। ये तस्कर अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट बदलकर पशु तस्करी की घटना को अंजाम देते थे।

P IMG 20231125 WA0014

दरअसल बीती 18 नवंबर को अंतर्राजीय गौतस्कर कदीर अहमद पुत्र जमीर उम्र करीब 50 वर्ष निवासी मोहल्ला कलानान थाना नगीना जनपद बिजनौर,नाजिम उम्र करीब 25 वर्ष पुत्र समीम निवासी हुसैनपुर कला थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर और कुलदीप सिंह उर्फ सागर पुत्र मेजर सिंह निवासी ग्राम रायेपुर कला थाना जटियाला गुरु अमृतसर ट्रक नंबर PB 10 BZ 3689 से बैल लादकर ले जा रहे थे तभी पुलिस ने रोका तो ट्रक छोड़कर फरार हो गए थे। ये घटना बीती 18 नवंबर की है।

बीती 24 नवंबर को रात्रि करीब 11:30 पर मुखबिर से थाना इज्जतनगर पुलिस को सूचना मिली कि घूमंतू गिरोह के लोग आवारा गौवंशीय पशुओं को विलायधाम के पास से लादकर ले जा रहे है। सूचना पर थाना इज्जतनगर इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मुखबिर की बताई जगह पर पहुंचे तो पुलिस पार्टी पर गौ तस्करों ने फायर किया जिसमे इंस्पेक्टर जय शंकर सिंह की बाय हाथ की कलाई और एक आरक्षी विशाल के पेट और जांघ पर छर्रे लगे,पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक तस्कर कदीर अहमद घायल हो गया सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।इस कार्यवाही में दो गौ तस्कर तस्कर कदीर अहमद को मुठभेड़ के दौरान और एक अन्य गौ तस्कर नाजिम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि इनका साथी कुलदीप सिंह उर्फ सागर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया।

नंबर प्लेट बदल लेते थे तस्कर

किसी भी गौ तस्करी की घटना को अंजाम देने से पहले ये शातिर तस्कर ट्रक की नंबर प्लेट को बदल देते थे और उस ट्रक के चेचिस नंबर और इंजन नंबर को भी घिस देते थे उसके बाद गौ तस्करी की घटना को अंजाम देते थे।

गौ तस्कर कदीर का अपराधिक इतिहास

अंतर्राजीय गौतस्कर कदीर अहमद पर अभी तक पांच अन्य मुकदमे प्रकाश में आए हैं जिनमे मु.अ.सं.15/18 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि० थाना रौनाही जिला अयोध्या , मु.अ.सं.326/19 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 11 पशु क्रूरता अधि.) व धारा 419/420/467/468/471 थाना छावनी जिला बस्ती ,  मु.अ.सं.306/13 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट व 307/34 आईपीसी थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर , मु.अ.सं.1239/2004 थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर , मु.अ.स.12/11 धारा 429 थाना सिरनौर राज्य हिमाचल प्रदेश अब दो अन्य मुकदमे मु.अ.सं.769/2023 धारा 307/34 भादवि व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट ,मु.अ.सं. 760/23 धारा 11(1) घ पशु क्रूरता अधि0 व 420/468/471 आईपीसी थाना इज्जतनगर में पंजीकृत किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से 2 तमंचे 12 बोर और 2 कारतूस बरामद किए हैं । पुलिस ने गिरफ्तार दोनों गौ तस्करों को जेल भेज दिया है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!