19वां चित्रांश पारिवारिक होली मिलन समारोह आयोजित
बरेली । अखिल भारतीय चित्रांश महासभा परिवार की ओर से मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज प्रांगण में 19वां होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.अरुण कुमार ने भगवान श्रीचित्रगुप्त जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तदुपरान्त भगवान श्रीचित्रगुप्त की वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में नृत्य, गायन के साथ भगवान राधा कृष्ण, भगवान शिव पार्वती जी की सामुहिक नृत्य व झांकियो की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सौरभ सक्सेना के ऑरकेस्ट्रा ने सभी लोंगो को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सक्सेना ने उपस्थित लोगों को वर्तमान और भविष्य के मद्देनजर चित्रांश एकता क्यों और कैसे से रूबरू करते हुए सभी उपस्थित चित्रांसों से एकजुटता का आवाहन किया। इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की बृहद स्तरीय होली खेलना रहा जिसमें सभी ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर राकेश कुमार सक्सेना, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना, अधीर सक्सेना,संजय सक्सेना, वेद प्रकाश , अनूप कुमार सक्सेना,प्रदीप सक्सेना, रिंकेश सौराखिया,रवि जौहरी,मनोज सक्सेना,पंकज सक्सेना,नीरज सक्सेना,संदीप सक्सेना,दीपक सक्सेना,प्रतिभा जौहरी, बिमल सक्सेना कमलेश सक्सेना, ममता जौहरी,अशोक सक्सेना, सुधि सक्सेना, प्रमोद गौरव,पंकज सिन्हा, समीर राज,कमल भारती, सत्यप्रकाश, प्रकाश चंद, संजीव सक्सेना, सी ए मनोज सक्सेना, पुनीत जौहरी, प्रतुष, रूपम जौहरी, मनीष, पूनम,नीलम सक्सेना,शिखा,मीनाक्षी जौहरी, नीतू जौहरी, अलका,रजनी,सीमा,प्रतिमा बिसरिया,ज्योति, प्रवीण सक्सेनाआदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन दीपक सक्सेना ने किया।