BareillyLatestReligionUttar Pradesh

21 दिसंबर को बरेली में होगा 20वां विशाल चित्रांश समागम एवं कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन

बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की ओर से 21 दिसंबर को बरेली में 20वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रातः मनोहर इंटर कॉलेज, नैनीताल रोड, बरेली के प्रांगण में संपन्न होगा। आयोजन को लेकर महासभा के जिला अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सक्सेना ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी दी।

राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा प्रतिवर्ष समाज को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इस समागम का आयोजन करती आ रही है और इस वर्ष यह आयोजन अपने 20वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन विशेष रूप से युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया जा रहा है, ताकि समाज के युवक-युवतियों को आपसी परिचय एवं वैवाहिक संबंध स्थापित करने का एक सुव्यवस्थित और सम्मानजनक अवसर मिल सके। अब तक इस सम्मेलन के लिए 350 से अधिक बायोडाटा प्राप्त हो चुके हैं, जो बरेली जनपद के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों, मध्यप्रदेश, पंजाब और उत्तराखण्ड जैसे राज्यों से आए हैं।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा एवं अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले चित्रांश समाज के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इससे समाज में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और युवा वर्ग प्रेरित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोरखपुर नगर निगम के महापौर चि. डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव होंगे, जबकि अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा सहित संगठन के अनेक राष्ट्रीय, प्रांतीय एवं जिला स्तर के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

आयोजन को तीन प्रमुख सत्रों में विभाजित किया गया है। प्रथम सत्र में विशाल चित्रांश समागम आयोजित होगा, जिसमें समाज के लोग आपसी विचार-विमर्श और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। द्वितीय सत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जबकि तृतीय सत्र में युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न होगा। इसके उपरांत लकी ड्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जिसे कार्यक्रम का एक प्रमुख आकर्षण बताया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान अनूप कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, रवि जौहरी, पंकज सक्सेना, संदीप सक्सेना ‘गुड्डू’, दीपक सक्सेना, कमल भारती, सुधीर सक्सेना, सत्य प्रकाश, विकास चित्रांश, रुपम जौहरी, प्रियांक सक्सेना, अलंकार सक्सेना सहित महिला संभाग से प्रतिभा जौहरी, ममता जौहरी, नीलम रानी, अलका सक्सेना आदि उपस्थित रहे। आयोजकों ने समाज के अधिक से अधिक लोगों से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की है।

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker