महाराजा दक्ष प्रजापति कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह

बरेली- महाराजा दक्ष प्रजापति कल्याण समिति द्वारा 27 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर लोकेश कुमार प्रजापति उपाध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग एवं आयोग भारत सरकार को आमंत्रित किया गया।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर तरुण कुमार प्रजापति संभल, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव प्रजापति, राष्ट्रीय सचिव राकेश प्रजापति उपस्थित रहे।
खबर मे क्या क्या
27 मार्च रविवार को खुशी बैंकट हाल सैनिक कॉलोनी में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सभी ने अपने अपने विचारों को साझा किया और आपसी भाईचारा बनाकर शौहर्द बनाये रखने की अपील की।
वहीं इस मौके पर उपस्थित पार्वती प्रजापति ने कहा कि त्योहारों के जरिये हम सभी को आपसी भाईचारा कायम रखना चाहिये।दिलों से नफरत को मिटा कर एक दूसरे के गले मिलकर गिले-शिकवे दूर कर भाईचारा कायम रखें।