BareillyCrimeLatestUttar Pradesh

14 साल की किशोरी की गोली मारकर हत्या, गांव के ही लोगों पर हत्या का आरोप

बरेली । थाना भमौरा क्षेत्र के गांव घिलौरा की रहने वाली 14 वर्षीय लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई। परिजनों ने गांव के ही रहने वाले अपने रिश्तेदारों पर दुश्मनी को लेकर हत्या कर देने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका किशोरी के परिजन

मृतका की दादी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मंगलवार को घिलौरा गांव की रहने वाली उनकी 14 वर्षीय नातिन रिया खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने गई थी , मगर लौट कर नहीं आई। जब रिया घर पर लौट कर काफी समय तक वापस नहीं आई तो उसकी दादी रामसनेही को उसकी चिंता सताने लगी और वह खेत पर उसे देखने गई, मगर रिया नहीं मिली। रामसनेही ने बताया कि जब लौटकर घर आई तो उसके घर का दरवाजा खुला हुआ था और आंगन में पड़ी चारपाई पर रिया लेटी हुई थी। पास में जाकर देखा तो रिया के सीने में गोली लगी हुई थी और खून बह रहा था। यह सब कुछ देख कर उसकी दादी रामसनेही चीखने चिल्लाने लगी जिसके बाद पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। रामसनेही ने अपने गांव के ही रहने वाले जोगेंद्र, राजीव और राहुल पर दुश्मनी के चलते रिया की हत्या का आरोप लगाते हुए थाना भमोरा में तहरीर दी है।

खबर मे क्या क्या

अखिलेश चौरसिया , एसएसपी

दी गई तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 14 साल की लड़की की हत्या की गई है। एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जिन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है वह लोग भी मृतका के रिश्तेदार हैं। आगे जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अखिलेश चौरसिया , एसएसपी बरेली

About Author

Related Articles

error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker