चचेरे भाइयों ने पीट-पीटकर बहन की कर दी हत्या

बरेली-बदचलनी का शक लगाते हुए चचेरे भाइयों ने पीट पीट कर हत्या कर दी। थाना मीरगंज के गांव गूला निवासी ज्योति शर्मा ने बताया उसकी बहन मीना देवी की शादी 14 साल पहले थाना भोजीपुरा के गांव भगवती पुर में सुरेश शर्मा के साथ हुई थी उसके बाद 4 साल से अपने मायके थाना मीरगंज के गांव गूला में रहने लगी है ज्योति शर्मा का आरोप है उसकी बहन मीना देवी 30 वर्षीय पत्नी सुरेश शर्मा पर चचेरे भाई देवकी पर आरोप लगाता था कि मीना देवी के चाल चलन ठीक नही है।
मीना लगातार अपने चाल चलन पर शक करने बालों का लगातार विरोध करती थी और लगाए गए इल्जाम को बेबुनियाद झूठा बताती थी । मीना पर आरोप लगाते हुए चचेरे भाई देवकी , ज्ञानी और चचेरे चाचा दरबारी लाल ,भाभी महेंद्री ने पीट-पीटकर मीना देवी की हालत गम्भीर कर दी।इस घटना के बाद मीना देवी को जहर दे दिया ।
पता चलने पर उसे ज्योति को डॉयल 112 पर फोन कर के पुलिस बुला ली गई। मीना शर्मा को मीरगंज सीएससी में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने बरेली के जिला अस्पताल को रेफर कर दिया, रास्ते मे आते समय मीना देवी की मौत हो गई । मीना देवी के एक 10 साल का बेटा भी है। मीना देवी को रविवार को अपनी चचेरी ननद की शादी में दिल्ली जाना था । हाथों पर मेहदी लगाने की तैयार कर रही थी।
खबर मे क्या क्या