एक्सीडेंट बताकर परिजनों से ठगे 10 हजार रुपए
बरेली । बदायूं जिले का रहने वाला युवक मजदूरी के लिए बरेली के सुभाष नगर में आया था। उसके लड़के के फोन से ही फोन कर किसी अनजान व्यक्ति ने कहा कि लड़के का एक्सीडेंट हो गया है और 10 हजार रुपए पेटीएम में डलवा लिए। अब ना तो परिजनों को उनका बेटा मिल पा रहा है ना ही उसका नंबर लग पा रहा है। परिजनों ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।
बदायूं जिले की थाना तहसील के गांव अमृतापुर निवासी हरिओम ने बताया कि उसका भाई हरि शंकर शुक्रवार को सुभाष नगर अड्डे पर सुबह काम करने के लिए निकला था। हरिशंकर के मोबाइल नंबर 9870924075 से फोन आया कि हरिशंकर काम करते वक्त 3 मंजिला इमारत से नीचे गिर गया है। उसको इलाज के लिए भर्ती किया गया है। पैसों की आवश्यकता है तुरंत पेटीएम नंबर 8116110011 पर 10 हजार रुपए डलवा दो। परिजनों ने हरिशंकर के घायल होने की सूचना सुनी तो तत्काल इलाज के लिए 10 हजारों रुपए बताए गए पेटीएम नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। मोबाइल नंबर 7300678305 फोन करके बताया गया था कि हरिशंकर मिशन अस्पताल में भर्ती है।
परिजनों ने मिशन अस्पताल में जाकर छानबीन की तो हरिशंकर नहीं मिला। हरिशंकर के परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसके साथ साइबर ठगी की गई है साथ ही हरिशंकर का भी पता नहीं चल रहा है। परिजनों ने इस बाबत कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।