बरेली में किसान सम्मेलन में 10 हजार किसान के आने की संभावना
बरेली – सीएम योगी बृहस्पतिवार को किसान सम्मेलन को संबोधित करने बरेली आ रहे हैं। माना यह जा रहा है कि किसान बिल पर किसानों का आक्रोश देखते हुए सीएम योगी सरकार का पक्ष रखते हुए नजर आएंगे। इस किसान सम्मेलन में 10 हजार किसानों के आने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सीएम बरेली 11 बजे त्रिशूल हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे इसके बाद एल्डिको मैदान निकट दोहना टोल प्लाजा पर पहुंचकर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस दौरान सीएम बरेली में करीब तीन घंटे रहेंगे ।सीएम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है। एसपी ग्रामीण संसार सिंह ने बताया है कि सीएम की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर चार भागों में बांटा गया है।
मंच और उसके आसपास की सुरक्षा को लेकर एडिशनल एसपी को प्रभारी बनाया गया है। और उनके साथ दो क्षेत्राधिकारी और चार एसओ रहेंगे।
पंडाल में भी एक एडिशनल एसपी को प्रभारी बनाया गया है। उनके साथ भी दो क्षेत्राधिकारी और चार एसओ रहेंगे।
कार्यक्रम के चारों तरफ सुरक्षा के लिए एसपी क्राइम को प्रभारी बनाया गया है। आने वाले कार्यक्रम के जो एंट्री गेट है वह उनकी सुरक्षा को देखेंगे। उनके साथ भी दो क्षेत्राधिकारी और तीन प्रभारी निरीक्षक रहेंगे।
जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उतरेंगे वहां से लेकर कार्यक्रम स्थल तक के प्रभारी एसपी ट्रैफिक बनाए गए हैं। उनके साथ तीन क्षेत्राधिकारी और छह थाना अध्यक्ष रहेंगे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा के लिए करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।